भोपाल में सीडी पर सियासत गरमाई, गृह मंत्री नरोत्तम की चुटकी, गोविंद सिंह भजन की उम्र में ना देखें ऐसी सीडी 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भोपाल में सीडी पर सियासत गरमाई, गृह मंत्री नरोत्तम की चुटकी, गोविंद सिंह भजन की उम्र में ना देखें ऐसी सीडी 

BHOPAL. मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनावी साल होने के चलते प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष ने दावा करते हुए कहा था कि उनके पास कई बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी है। ये बयान उन्होंने भोपाल में मंगलवार 3 जनवरी को दिया था। इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा था- मैं चैलेंज करता हूं और गंभीरता के साथ कहता हूं कि अगर आपकी औकात है तो इसे सीडी को सामने लाइए। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सिंह पर तंज कसते हुए कहा- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे हैं। इस उम्र में सीडी क्यो रखे हो।



वीडी शर्मा के चैलेंज को गोविंद ने किया एक्सेप्ट



वीडी शर्मा के इसी चैलेंज पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शर्मा का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए कहा कि घर आ जाओ, सीडी दिखा देंगे। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सिंह पर तंज कसते हुए कहा- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे। ऐसी सीडी रखते क्यों हैं। बुधवार को अपने बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री से मुलाकात भी की। इसके कुछ देर बाद ही जबलपुर में वीडी शर्मा ने कहा कि मैं एक बार फिर कहता हूं कि अगर ऐसी कोई चीज है, तो समाज के सामने लेकर आइए।



ये खबर भी पढ़िए...






गृह मंत्री बोले- भजन की उम्र में ऐसी वीडियो ना देखें



नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। इस उम्र में ऐसी सीडी क्यों रखे हैं। देखना भी नहीं चाहिए। भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। आपके पास सीडी है तो दिखा दो, रखे-रखे खराब हो जाएगी। हमारे प्रदेश अध्यक्ष आपको खुलेआम कह चुके हैं, तो आप इसे रखो नहीं, सार्वजनिक कर दो।



नेता प्रतिपक्ष ने शर्मा को घर आने के लिए किया इनवाइट



नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को घर आने के लिए इनवाइट किया है। उन्होंने कहा- मेरे घर वीडी शर्मा आएंगे, फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी दिखाऊंगा। सिर्फ सार्वजनिक तौर पर सीडी नहीं दिखाऊंगा। कई सीडी मेरे पास हैं। एफआईआर की बात पर बोले कि दम है तो मुझ पर एफआईआर करें। मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं। हाईकोर्ट में पेश करूंगा। मैं साधारण पार्टी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। मैं राजनीति में रहने के बाद भी कभी झूठ बोलने का आदी नहीं हूं। मैं किसी के चरित्र हनन की बात नहीं कर रहा। जब मेरे ऊपर टिप्पणी की गई, तो इस तरह की बात की। सीडी में जो चित्र हैं, जो हमें हमारे मित्रों ने दिए हैं, वो उन्हें दिखा दूंगा। ये बात जरूर है कि मेरी औकात नहीं है, लेकिन वीडी शर्मा की औकात है, ऐसी औकात वो बनाए रखें।



'नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते शर्मा ने ससुर को बनाया वाइस चांसलर'



नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राजनीति में 35-40 साल हो गए। मैंने खुद और परिवार के सदस्य के लिए राजनैतिक लाभ नहीं लिया। अगर मैंने कोई लाभ लिया हो, तो वीडी शर्मा महापुरुष हैं, सरकार में बैठे हैं, एक भी दस्तावेज हो तो दिखाएं, जिसमें मैंने कोई लाभ लिया हो। उनकी औकात जरूर है। उन्होंने नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ससुर को वाइस चांसलर नियुक्त कराया। ये उनकी हैसियत और औकात में आता है। अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग कर कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से भोपाल में डेप्युटेशन पर लाना उनकी औकात है। अपनी सरकार में रहते हुए STF के ADG ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। ये उनकी हैसियत बताता है कि उनके खुद के विरुद्ध उनकी सरकार में ही आरोप लगे हैं। केस दर्ज हुआ है।



नेता प्रतिपक्ष के आमंत्रण पर बोले वीडी शर्मा



नेता प्रतिपक्ष के न्यौते पर वीडी शर्मा ने जबलपुर में कहा, इस तरह की बातें एक जिम्मेदार राजनैतिक व्यक्ति करता है तो मैं उसे बहुत खराब मानता हूं। वे सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं। ये कोई खेल नहीं है कि घर आ जाओ, दिखा देंगे। किसी भी सामाजिक संगठन और व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना अच्छा नहीं लगता। इतना हल्कापन और इस प्रकार की राजनीति कांग्रेस करती होगी, बीजेपी नहीं करती। मैं फिर कहता हूं कि अगर आप जिम्मेदार हैं, अगर आपने ऐसा बोला है, तो समाज के सामने उन चीजों को लेकर आइए।



publive-image



सीडी विवाद में कूदे शिवराज के ऊर्जामंत्री तोमर



नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के सीडी के बयान के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल मच गया है। अब सरकार के ऊर्जामंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें चुनौती देते कहा है कि अगर हैं तो वे उसे उजागर करें। तोमर ने कहा कि गोविंद सिंह एक वरिष्ठ नेता है अगर उनके पास सीडी है तो वह धमका क्यों रहे हैं उसको उजागर करें। ताकि जो सही तथ्य है वह सामने आए। बीजेपी राष्ट्र हित में काम करती है और काम कर रही है। और करती रहेगी। अगर डॉक्टर गोविंद सिंह जी पर सीडी है तो उसको सबके सामने लाना चाहिए वह डर क्यों रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के सीडी बयान को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है यही कारण है कि उनके एक बयान के बाद बीजेपी के तमाम मंत्री अब डॉक्टर गोविंद सिंह पर पलटवार करने लगे हैं।



नेता प्रतिपक्ष ने इसलिए दिया था CD वाला बयान



अनूपपुर के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का फायर करते हुए वीडियो सामने आया था। नए साल की पार्टी में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर नाचते हुए विधायक ने हवाई फायरिंग की थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के पलटवार में नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि कांग्रेस विधायक ने कोई अपराध नहीं किया है। गृहमंत्री छोटी-छोटी बात पर एफआईआर कराते हैं। इससे कांग्रेस विधायक दबने वाले नहीं हैं। हम 2023 में इसका जवाब देंगे। आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी का सफाया होगा। आरोप लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। वरना हमारे पास भी बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सीडी है। सीडी मैंने देखी हैं, रिकॉर्ड में भी रखी हैं। हम गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ेंगे।



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया था पलटवार



नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का मंगलवार को ही पलटवार आ गया था। उन्होंने कहा कि मैं आज एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस के पास यही सब कुछ है? कांग्रेस का चरित्र ही सीडी पर जीवित रहना रहा है। एक-दूसरे को ब्लैकमेल करना, फंसाना, इसलिए उनको यही दिखाई देता है। आप विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। कुछ भी बोलेंगे क्या? इनको जनता जवाब देती है। सीडी में उलझाना, सीडी में फंसाना कांग्रेस का चरित्र है।



वीडियो देखें-




MP News एमपी न्यूज CD politics Madhya Pradesh Narottam Mishra taunt Govind Singh VD Sharma counterattack Govind Singh मध्यप्रदेश में सीडी पॉलिटिक्स नरोत्तम मिश्रा का गोविंद सिंह पर तंज वीडी शर्मा का गोविंद सिंह पर पलटवार