देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के दमोह की पथरिया विधानसभा से बीएसपी की चर्चित विधायक राम बाई 15 मार्च, बुधवार को ग्वालियर पहुंची। इस बार उनके निशाने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे।उन्होंने कहा कि कौन सिंधिया? वे ही जो खुद चुनाव हार गए। अब वे बीजेपी को जिताएंगे?
बीएसपी विधायक बोलीं- अरे काहे के सिंधिया?
ग्वालियर में बीएसपी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची रामबाई से जब मीडिया ने पूछा कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में शामिल हो गए, ऐसे में बीजेपी से बीएसपी कैसे निपटेगी? बीएसपी विधायक बोलीं- अरे काहे के सिंधिया? सिंधिया की क्या जड़ें गढ़ी हैं। जनता कोई उनकी है। क्या सिंधिया नहीं हार गए? रामबाई यहीं नही रुकीं, बोलीं - जनता जब करवट लेती है तो अच्छे अच्छन को पलट देती है।
ये खबर भी पढ़ें...
चंबल की जनता कांग्रेस-बीजेपी को सिखाएगी सबक
विधायक रामबाई ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल की जनता इस बार कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों के लोगों को सबक सिखाएगी। हमारी पार्टी इस बार सिर्फ चुनौती देने नहीं बल्कि जीत के लिए मैदान में उतर रही है। इस अंचल से सबको खदेड़कर बीएसपी आएगी, ये जनता का मत है। रामबाई ने कहा कि दोनों ही पार्टियां खरीद-फरोख्त का काम करती है। बहुजन समाज पार्टी के लिए बीजेपी और कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं है बल्कि दोनों पार्टियों के लिए हमारी पार्टी अबकी बार चुनौती रहेगी।
पैसे का लेनदेन बीएसपी में नहीं कांग्रेस और बीजेपी में होता है
बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर विधायक रामबाई ने कांग्रेस और बीजेपी को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि पैसे का लेन देन सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस पार्टी का होता है। 2 से लेकर 5 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी और कांग्रेस टिकट देती है। फिर वे पैसे लेकर इधर-उधर भी हो जाते हैं। हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है और इसका प्रमाण में हूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाती हूं मुझे टिकट के लिए एक रुपए भी नहीं देना पड़ा था। जब बहन मायावती मेरे चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार करने के लिए गई थी तो खुद उनका 10 से 15 लाख रुपए लगा था।
आज भी मुझे मिलते हैं ऑफर
बीएसपी एमएलए ने दावा किया कि मुझे पैसे और पद लेने के बदले बीएसपी छोड़ने के ऑफर मिले थे। ये आज भी मिल रहे हैं, लेकिन मैं ऐसे ऑफर पर ध्यान नहीं देती हूं। मुझे सिर्फ बहिन जी से मतलब है और मैं अगला चुनाव भी बीएसपी से ही लड़ूंगी।
हमारीं पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
अगले विधानसभा चुनावों के लिए महा गठबंधन बनाने की चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए रामबाई बोली हमारीं पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन नेता बना रहे हैं, जनता थोड़े ही बनवा रही हैं।
बीजेपी करती है बदले की भावना से काम
उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के यहां ईडी और सीबीआई छापों को लेकर सवाल पर कहा कि बीजेपी बदले की भावना से काम करती है। उन्होंने कहा कि मैं खुद इसकी भुक्त भोगी हूं।
वीडियो देखें-