BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
मध्यप्रदेश सरकार ने की भामाशाह पुरस्कारों की घोषणा
मध्यप्रदेश सरकार ने भामाशाह पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। जिनका वितरण आज 3 नंवबर को रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में किया जाएगा। ये अवॉर्ड सीएम शिवराज द्वारा दिया जाएंगे। आपको बता दें की राज्य शासन ने प्रदेश में जीएसटी कानून के तहत जिन व्यवसायियों द्वारा सर्वाधिक कर जमा किया जाता हैं उनको सम्मानित करने के लिए भामाशाह पुरस्कार की अनूठी पहल की थी। भामाशाह पुरस्कार को 5 श्रेणियों में बांटा गया हैं जिसमे पुरस्कारों की राशि 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक रखी गई है।
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मैच
आज टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। जहां अफ्रीकी टीम पॉइंट टेबल में वापस से नम्बर वन की पोजीशन हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। वहीं पाक टीम का इरादा जीत हासिल कर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की उलझन बढ़ाने का होगा। इससे पहले कल भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का अपना रास्ता लगभग साफ कर लिया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस निकालेगी 17 उपयात्राएं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशभर में 17 उपयात्राएं निकालने की तैयारी में है। जिसकी शुरुआत आज सिंगरौली से होगी। सिंगरौली के बाद बालाघाट, बड़वानी, अनूपपुर, आलीराजपुर, शहडोल, भोपाल, जावद, भानपुरा, निवाड़ी, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में उपयात्राएं शुरू हो जाएंगी जो सीधे 20 नंवबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी।
SC ने खारिज की वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक को लेकर लगाई याचिका खारिज
वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत की खराब स्थिति को देखते हुए अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाई गई थी जिसे बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उदय यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये कहकर अस्वीकार कर दिया कि अनुच्छेद-32 याचिका के दायरे को देखते हुए हमें इस पर विचार करना बेहद मुश्किल लगता है। इसलिए इसे खारिज किया जाता है आपको बता दें कि इस साल जारी वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक की 180 देशों और क्षेत्रों की रिपोर्ट में भारत 85वें स्थान पर रहा।