MP में नई घोषणा: अब होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा भोजन भत्ता, पहले सिर्फ पुलिस को ये सुविधा थी

author-image
एडिट
New Update
MP में नई घोषणा: अब होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा भोजन भत्ता, पहले सिर्फ पुलिस को ये सुविधा थी

मध्यप्रदेश सरकार ने होमगार्ड जवानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्हें भी पुलिस की तरह ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता दिया जाएगा। इसकी जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। इसके लिए बजट में 25-25 लाख रुपये का प्रविधान किया जा रहा है। गृह विभाग ने इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में आदेश का प्रारुप भी तैयार कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में 12 हजार से अधिक होमगार्ड जवान हैं।

अभी सिर्फ पुलिस के जवानों को भत्ता मिलता था

गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर लिया गया फैसला।फील्ड की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को भोजन और नाश्ता के लिए भत्ता मिलेगा। अभी तक केवल पुलिस के जवानों को भत्ता मिलता था।

Home Guard Madhya Pradesh food allowance jawans