नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लकवा लगने की खबरों को गलत बताया, नईदुनिया अखबार को लेकर बोले- अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लकवा लगने की खबरों को गलत बताया, नईदुनिया अखबार को लेकर बोले- अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने खुद को लकवा लगने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबर चलाना किसी का षड्यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं। डॉ. गोविंद सिंह के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम भ्रामक खबरें चल रही हैं। नईदुनिया अखबार ने गोविंद सिंह के लकवाग्रस्त होने की खबर छापी थी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा।




— TheSootr (@TheSootr) April 29, 2023



रिपोर्ट में फिट निकले डॉ. गोविंद सिंह



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का स्वास्थ्य नासाज है। इसको लेकर उनके टेस्ट कराए गए, लेकिन सभी रिपोर्ट में वे ऑल इज वेल निकले। उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। उनके परिजन ने बताया कि उनके पैरालिसिस को लेकर चल रही खबरें मनगढ़ंत और गलत हैं।



नईदुनिया अखबार को लेकर क्या बोले गोविंद सिंह



डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नई दुनिया अखबार ने मुझे लकवा मारने की खबर प्रकाशित की थी, जो पूरी तरह गलत है। इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा। मैंने एमआरआई कराया था, थोड़ा रेस्ट किया। इस तरह से खबर चलाना किसी का षड़यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं।



अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे गोविंद सिंह



1 हफ्ते पहले डॉ. गोविंद सिंह को थोड़ी कमजोरी महसूस हुई थी। उसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर डॉक्टर से सलाह ली तो पता चला कि उन्होंने कोई नियमित दवा नही ली थी, जिसके चलते असहज महसूस कर रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी। तब से वे ग्वालियर में अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे।



ये खबर भी पढ़िए..



''मोदी सरनेम'' मामले में राहुल की याचिका पर आज सुनवाई, सजा पर रोक से सूरत कोर्ट के इनकार के फैसले को दी है चुनौती



डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित बोले- सब नॉर्मल



डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि मीडिया में चल रही सभी जानकारियां गलत हैं। उन्हें वीकनेस हुई थी, लेकिन एहतियातन सभी टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है। ये एकदम नॉर्मल है। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।


Madhya Pradesh Leader of Opposition Govind Singh told the news of paralysis wrong Govind Singh told conspiracy Comment on a media house the public will lose faith in the newspaper मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लकवा लगने की खबरों को गलत बताया गोविंद सिंह ने षड्यंत्र बताया एक मीडिया हाउस पर की टिप्पणी अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा