BHOPAL. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने खुद को लकवा लगने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबर चलाना किसी का षड्यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं। डॉ. गोविंद सिंह के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम भ्रामक खबरें चल रही हैं। नईदुनिया अखबार ने गोविंद सिंह के लकवाग्रस्त होने की खबर छापी थी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने खुद को लगवा लगने की खबरों का किया खंडन
नईदुनिया अखबार के खबर छापने पर कहा- अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा
.
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #DrGovindSingh #MPPolitics #MPCongressNews #BhopalNews… pic.twitter.com/BAKo7Fm259
— TheSootr (@TheSootr) April 29, 2023
रिपोर्ट में फिट निकले डॉ. गोविंद सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का स्वास्थ्य नासाज है। इसको लेकर उनके टेस्ट कराए गए, लेकिन सभी रिपोर्ट में वे ऑल इज वेल निकले। उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। उनके परिजन ने बताया कि उनके पैरालिसिस को लेकर चल रही खबरें मनगढ़ंत और गलत हैं।
नईदुनिया अखबार को लेकर क्या बोले गोविंद सिंह
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नई दुनिया अखबार ने मुझे लकवा मारने की खबर प्रकाशित की थी, जो पूरी तरह गलत है। इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा। मैंने एमआरआई कराया था, थोड़ा रेस्ट किया। इस तरह से खबर चलाना किसी का षड़यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं।
अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे गोविंद सिंह
1 हफ्ते पहले डॉ. गोविंद सिंह को थोड़ी कमजोरी महसूस हुई थी। उसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर डॉक्टर से सलाह ली तो पता चला कि उन्होंने कोई नियमित दवा नही ली थी, जिसके चलते असहज महसूस कर रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी। तब से वे ग्वालियर में अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए..
डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित बोले- सब नॉर्मल
डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि मीडिया में चल रही सभी जानकारियां गलत हैं। उन्हें वीकनेस हुई थी, लेकिन एहतियातन सभी टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है। ये एकदम नॉर्मल है। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।