नवीन मोदी, GUNA. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने कामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वे चप्पलों में नजर आए हैं। 2 नवंबर को वे गुना पहुंचे थे। यहां उन्होंने नंगे पैर उन्होंने शहर घूमा। जब पुलिस ऑफिसर्स मैस में पहुंचे तो चप्पल पहने हुए थे। अब मंत्री जी का चप्पल पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रद्युमन ने कहा था कि जब तक मध्य प्रदेश की सड़कें नहीं सुधरेंगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
गुना के प्रभारी मंत्री हैं प्रद्युमन
तोमर ने सड़क निर्माण के लिए जूते छोड़ने पर कहा था कि जनता की तकलीफ को महसूस करने के लिए मैंने जूते छोड़े हैं। सड़क निर्माण में देरी के कारण लोगों को जो तकलीफ हो रही है, उस तकलीफ का अहसास मुझे भी होना चाहिए। कच्ची सड़क पर चलने में जनता को जो तकलीफ होती है, उन कंकड़-पत्थर का अहसास मुझे तब होगा, जब कंकड़ जब मेरे पैर में लगेगा, जब गिट्टी मेरे पैर में चुभेगी, तो मुझे याद आएगी उन सड़कों की खराब हालत। तब मैं अधिकारियों से बात करूंगा, समीक्षा करूंगा।
अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं प्रद्युमन
प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इससे पहले वे अपने हाथ से शौचालयों की सफाई कर चुके हैं तो वहीं गंदे नाले से कचरा निकालने के लिए नाले में उतर गए थे। एक बार वे खंभे पर भी चढ़ गए थे।
कांग्रेस ने कसा तंज
तोमर के सड़क की खातिर जूते-चप्पल छोड़ने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा था- मंत्री की इस नौटंकी से जनता की तकलीफें कम नहीं होंगी। हां, ऐसा करके वे अपनी नाकामी पर पर्दा डालने की जरूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग सबकुछ जानते है। उनकी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र की जनता परेशान है। अब वे विकास कार्य तो करा नहीं पा रहे, सिर्फ नौटंकी करने में व्यस्त हैं। उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि आखिर उनके इलाके की सड़कों की हालत ऐसी क्यों है?
वीडियो देखें -