MPPSC ने स्थगित परीक्षाओं की तारीखें की घोषित, 6 जून तक भरे जाएंगे आवेदन

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MPPSC ने स्थगित परीक्षाओं की तारीखें की घोषित, 6 जून तक भरे जाएंगे आवेदन

Indore. एमपी पीएससी (MPPSC) द्वारा स्थगित (postponed) की गई दो परीक्षाओं की तारीख (date) को घोषित कर दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 3 जुलाई को कराई जाएंगी। दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को छूट की सुविधा फिर से शुरू की थी। ऐसे में आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग (State Engineering) और डेंटल सर्जन (Dental Surgeon) की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। ये सभी जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड की है। आयोग के मुताबिक न्यायालय देश के चलते आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम-2022 को कैंसल कर दिया था। 



6 जून रात 12 बजे तक सकते है आवेदन 



आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर एग्जाम 2021 (Ayurveda Medical Officer Exam 2021) के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021, यूनानी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है जबकि दंत शल्य चिकित्सक एग्जाम-2022 के ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 मई से 3 जून तक रखी है। इसकी पूरी डिटेल आयोग ने अपनी वेबसाइट (Website) https://mppsc.mp.gov.in पर अपलोड की है। 



पांच साल की दी जाएगी छूट



MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई (OSD Dr. R. Panchbhai) ईडब्ल्यूएस में न्यायालय ने जो आदेश दिया है, उसी के चलते ईडब्ल्यूएस (EWS) को भी पांच वर्ष की छूट सभी प्रकार की भर्तियों में देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 23, 25, 28 तारीख से 6 जून तक आवेदन की प्रक्रिया कर रहे है। ताकि सभी कैंडिडेंट्स आवेदन कर सके।

 


डेंटल सर्जन ईडब्ल्यूएस website स्टेट इंजीनियरिंग एमपी पीएससी स्थगित OSD Dr. R. Panchbhai EWS MP PSC Ayurveda Medical Officer Exam 2021 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Dental Surgeon State Engineering Postponed Madhya Pradesh Public Service Commission वेबसाइट ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर एग्जाम 2021