शिवराज ने दूसरे दिन कमलनाथ से फिर सवा साल के कार्यकाल का मांगा जवाब, कमलनाथ बोले- थोड़ा काम भी कर लो; गाल बजाने से कुछ नहीं होता

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
शिवराज ने दूसरे दिन कमलनाथ से फिर सवा साल के कार्यकाल का मांगा जवाब, कमलनाथ बोले- थोड़ा काम भी कर लो; गाल बजाने से कुछ नहीं होता

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी तेज है। दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है। दोनों जनता से किए वादों को लेकर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। सीएम शिवराज ने लगातार दूसरे दिन कमलनाथ से उनके 15 महीने के कार्यकाल का जवाब मांगा।



दूध उत्पादकों को बोनस देने पर कमलनाथ को घेरा



भोपाल में CM ने कांग्रेस के वचन पत्र में दूध उत्पादकों को बोनस देने के वचन को पूरा न करने पर कमलनाथ को घेरा। सीएम शिवराज ने कहा कि- आज फिर दूसरा सवाल पूछ रहा हूं। हम पूछेंगे, आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था दूध उत्पादक किसानों को दुग्ध संघ के जरिए 5 रु. प्रति लीटर का बोनस देंगे। सवा साल में एक ढेला भी दिया क्या? सवाल हम पूछेंगे, जवाब तुम्हें देना पड़ेगा, जनता जवाब चाहती है। कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वो बौखला गए। अब वह कह रहे मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या? तुम जनता को भ्रमित करते रहो। झूठ बोलते रहो और हम तुमसे पूछे भी नहीं। 



publive-image



कमलनाथ ने नहीं किए थे वादे पूरे-शिवराज



सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, न इधर-उधर की बात कर तू ये काफिला क्यों लूटा।  तुम ये बताओ वादे पूरे क्यों नहीं किए? कल मैंने पूछा था कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था। गेहूं, चना, सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे, लेकिन ढेला नहीं दिया। और फिर भ्रमाने निकले हैं। जवाब देना पड़ेगा। पहले दिए वादे क्यों पूरा नहीं किया। बोनस नहीं दिया उसका जवाब दो। सवा साल में आपने धेला दिया क्या.. जवाब देना पड़ेगा जनता जवाब चाहती है।



ये खबर भी पढ़िए...



शिवराज का कमलनाथ पर तंज- तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा?



publive-image



शिवराज ने कहा-



आपने वादे के मुताबिक दुग्ध उत्पादकों को बोनस दिया क्या? इसके जवाब में कमलनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा- 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' के बारे में क्या आप जनता के सामने तथ्य रखेंगे। या फिर दूध पर किए इस वादे का भी आपने दही कर दिया?



मैं कमलनाथ से लगातार सवाल करूंगा-शिवराज



सीएम ने शनिवार को उज्जैन में भी कहा था कि मैं कमलनाथ से उनके कार्यकाल को लेकर सवाल जरूर पूछूंगा, उन्होंने जो वादे किए थे, वे क्यों पूरे नहीं किए? सीएम के इस बयान पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछेगी। आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। कल मैंने पूछा था कि कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था गेहूं, चना, सरसों से लेकर सब फसलों पर बोनस देंगे। एक ढेला नहीं दिया, फिर भरमाने निकले हैं। आपको जवाब देना पड़ेगा। पहले किए वादे पूरे क्यों नहीं हुए? बोनस नहीं दिया, इसका जवाब दो।



publive-image



पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट



CM के सवाल पर पूर्व CM कमलनाथ ने रविवार को भी ट्वीट कर जवाब दिया। ट्वीट में उन्होंने लिखा- मध्यप्रदेश में कोई भी विकास कार्य न करने की शपथ ले चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपने भाजपा के 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' में कृषि उपज, दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह और FPO को 20 लाख रुपए तक का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया था। क्या आप जनता के सामने तथ्य रखकर बताएंगे कि इस घोषणा पर क्या प्रगति हुई? या फिर दूध पर किए इस वादे का भी आपने दही कर दिया?



publive-image



गाल बजाना बंद कीजिए -कमलनाथ



मैं आपसे पुनः निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहचानिए। गाल बजाना बंद कीजिए और हाथ चलाना शुरू कीजिए। जो कुछ महीने आपकी खरीद-फरोख्त की सत्ता के बचे हैं, उसमें एकाध काम तो जनकल्याण का कर दीजिए।



वीडियो देखें- 




कमलनाथ ने शिवराज को दिया जवाब सीएम शिवराज का कमलनाथ से सवाल मध्यप्रदेश की सियासत में सवाल-जवाब rhetoric Kamal Nath Shivraj Shivraj asked questions Kamal Nath other day Kamal Nath replied to Shivraj CM Shivraj question Kamal Nath Question-answer politics Madhya Pradesh कमलनाथ शिवराज में बयानबाजी शिवराज ने दूसरे दिन कमलनाथ से पूछा सवाल