MUMBAI. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और उसके लिए तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन वैकेंसी पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के तहत लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन अस्पतालों में खाली चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है।
कुल वैकेंसी- 1456
अप्लाई करने की आखिरी डेट- 19 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे तक है।
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख : 25 जनवरी से 21 फरवरी, 2023
Qualification
उम्मीदवीरों के पास MBBS की डिग्री होना चाहिए। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य मेडिकल काउंसिल का मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट भी जरूरी है।
ये उम्र चाहिए
एमपीपीएससी एमओ भर्ती की आवेदन सीमा - 21 से 40 साल।
आवेदन करने की फीस
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए जमा कराने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवीरों को 500 रुपए देने होंगे।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।