मौसम अलर्ट: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार, 6 से 11 सितंबर तक अच्छी बारिश होगी

author-image
एडिट
New Update
मौसम अलर्ट: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार, 6 से 11 सितंबर तक अच्छी बारिश होगी

भोपाल. प्रदेश में एकबार फिर बारिश (Rain) का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम (mansoon) तैयार होगा। इसके चलते 6 सितंबर से भोपाल (bhopal) समेत पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इस दौरान 7 और 8 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार है। हालांकि अभी भी कई जिले ऐसे है जहां बारिश नहीं हुई है। लेकिन इस सिस्टम की वजह से वहां भी अच्छे बारिश के आसार है।

अगले 24 घंटे में बारिश

मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक गुरुवार, 24 घंटे के अंदर भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा रीवा और शहडोल संभाग के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक 29 इंच पानी गिर चुका है, जबकि 1 जून से अब तक 31 इंच तक से ज्यादा पानी गिरना था। यह सामान्य से 2 इंच बारिश कम है।  

पिछले 24 घंटे में स्ट्रांग सिस्टम से पानी गिरा

अगस्त के अंतिम सप्ताह से अरब सागर में बने स्ट्रांग सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस कारण प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश हुई। इस बीच इंदौर में 4.5 इंच, खंडवा 2 इंच, रतलाम, धार, खरगोन, गुना, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, पचमढ़ी, में पानी गिरा।  

आज का मौसम MP weather The Sootr मौसम mansoon weather alert indore rain बरसात MP Rain bhopal rain mansoon alert barish alert बारिश होगी आज बारिश पानी गिरेगा