उज्जैन के महाकाल मंदिर में लड़कियों ने फिर बनाई रील, एक ने तो गर्भगृह में वीडियो बना डाला; हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
उज्जैन के महाकाल मंदिर में लड़कियों ने फिर बनाई रील, एक ने तो गर्भगृह में वीडियो बना डाला; हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति

UJJAIN. उज्जैन के महाकाल मंदिर में दो युवतियों द्वारा मंदिर प्रांगण में वीडियो शूट किया गया है। ये वीडियो फिल्मी गानों पर बनाए गए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है। डांस करते वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी इस तरह के मामले उज्जैन से आ चुके हैं। इस पर मंदिर के पुजारियों समेत हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए।



युवतियों के डांस पर बवाल



18 अक्टूबर को दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। कुछ सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें एक युवती गर्भग्रह में बाबा महाकाल का अभिषेक करती नजर आ रही है तो दूसरी युवती मंदिर परिसर में नाचती नजर आ रही है। महाकाल मंदिर में डांस के वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है। मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। 



बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत नहीं- कलेक्टर



मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे। बता दें कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के मामले पहले भी आए हैं। साल भर पहले एक युवती ने माफी भी मांग ली थी, पर उसके खिलाफ एफआईआई दर्ज कराई गई थी।


Ujjain News उज्जैन न्यूज Ujjain Mahakal Temple उज्जैन महाकाल मंदिर Mahakal temple Dance reel film song Video Mahakal temple महाकाल मंदिर डांस रील फिल्मी गाना वीडियो महाकाल मंदिर