उज्जैन में नए साल पर 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर पहुंचने की उम्मीद, सिर्फ 40 मिनट में कर सकेंगे दर्शन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
उज्जैन में नए साल पर 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर पहुंचने की उम्मीद, सिर्फ 40 मिनट में कर सकेंगे दर्शन

UJJAIN. अगर आप भी नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन के साथ करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नए साल पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था ऐसी बनाई है कि इतनी भीड़ के बाद भी आपको सिर्फ 40 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन हो सकेंगे।



भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु



महाकाल मंदिर समिति के मुताबिक श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हो सकेंगे। देर रात 10 बजकर 45 मिनट तक दर्शनों का सिलसिला चलेगा। आमतौर पर दर्शन करने में 1 घंटे का समय लगता है लेकिन महाकाल मंदिर समिति इस बाद 40 मिनट में दर्शन कराने का प्लान बना रही है। 3 लेयर में लाइन लगेगी।



महाकाल मंदिर में भीड़ क्यों लगेगी



2022 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को शनिवार है और 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को रविवाद है। वीकेंड होने की वजह से महाकाल मंदिर में भीड़ लगने की संभावना है। 11 अक्टूबर से महाकाल लोक को भी खोल दिया जाएगा।



नए साल पर महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था




  • हरसिद्धि मंदिर की ओर से भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री, सिर्फ महाकाल लोक के नंदी द्वार से कर सकेंगे प्रवेश


  • पिनाकी द्वार से श्रद्धालु चारधाम मंदिर वाली रोड की ओर बाहर निकलेंगे

  • त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनाया जाएगा जूता स्टैंड



  • ये खबर भी पढ़िए..



    भोपाल में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 25 दिसंबर से 66 रुपए लीटर मिलेगा, जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ



    महाकाल परिसर में मोबाइल बैन



    महाकाल परिसर में मोबाइल पर बैन लग चुका है। फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आने के बाद महाकाल मंदिर समिति ने ऐसा फैसला लिया है। महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने की अनुमति है।


    Ujjain News New year preparations in mp 5 lakh devotees will come to Mahakal temple in Ujjain Mahakal will be seen in 40 minutes in Ujjain मध्यप्रदेश में नए साल की तैयारी उज्जैन के महाकाल मंदिर में नए साल पर आएंगे 5 लाख श्रद्धालु 40 मिनट में होंगे महाकाल के दर्शन महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था बदली