क्रिकेट के बाद अब जीवाजी क्लब सदस्यों में पैठ बनाएंगे महानआर्यमन सिंधिया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
क्रिकेट के बाद अब जीवाजी क्लब सदस्यों में पैठ बनाएंगे महानआर्यमन सिंधिया

Gwalior. बुधवार, 01 जून को ही भाजपा (bjp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) ने भोपाल में ऐलान किया था कि भाजपा में वंशवाद को बढ़ावा और नेता पुत्रों को टिकट नहीं मिलेंगे । इससे लगा था कि नेताओं के बेटों की सक्रियता कम होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं। सिंधिया परिवार (Scindia family) के युवा महानआर्यमन सिंधिया (mahan Aryaman Scindia) भी सियासत में प्रवेश की दहलीज पर बैठे हैं लेकिन उन्होंने सीधे भाजपा में शामिल होने की जगह सामाजिक क्षेत्रो में पैठ बनाने की रणनीति बनाई है। कुछ दिनों पहले ही वे ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (gdca) के अध्यक्ष बने हैं और अब वे धनकुबेरों के  जीवाजी क्लब (jeevaji club gwalior) के सदस्यों से सीधे संवाद करेंगे।



4 जून को रूबरू में संवाद करेंगे महानआर्यमन 



ग्वालियर शहर के 100 साल से अधिक पुराने जीवाजी क्लब ने अपने सदस्यों के लिये एक नई पहल प्रारंभ की है। इसमें क्लब के सदस्यों का ग्वालियर के विकास के लिए प्रमुख हस्तियों से संवाद कराना है। 4 जून, शनिवार को सायं 6 बजे जीवाजी क्लब में रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवराज  महानआर्यमन सिंधिया सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देंगे एवं उनसे सीधा संवाद करेंगे। 



सदस्यों से वाट्सएप पर मांगे सवाल 



जीवाजी क्लब (Jiwaji Club) अध्यक्ष संग्रामसिंह कदम, सचिव तरूण गोयल ने बताया कि रूबरू कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए कार्यक्रम संयोजक के रूप में भूपेन्द्र जैन, पीताम्बर लोकवानी, ओमवीर सिह, सुनील शर्मा, गौतम भागचन्दानी, परेश मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। संयोजक भूपेंद्र जैन के अनुसार क्लब के सदस्य 3 जून को सायं 5.00 बजे तक वाट्सअप नम्बर 7678341989 पर अपने सवाल भेज सकते हैं ताकि उनको कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके।


BJP JP Nadda जेपी नड्डा भाजपा Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Scindia Family सिंधिया परिवार Gwalior Division Cricket Association ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन familyism परिवारवाद mahan Aryaman Scindia Jiwaji Club महान आर्यमन सिंधिया जीवाजी क्लब