महेश्वर में सोमवंशी क्षत्रिय समाज ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
महेश्वर में सोमवंशी क्षत्रिय समाज ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

MAHESHWER. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में महेश्वर में रविवार, 30 अप्रैल को सोमवंशी क्षत्रिय समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ रैली निकाली। उनके खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुलिस के आला अफसरों को सौंपा। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल के गुफा मंदिर में दिए बयान पर माफी मांग ली है।



रैली निकालकर बयान पर माफी मांगने की मांग 



सोमवंशी क्षत्रीय समाज की रैली जय स्तंभ चौराहे से होते हुए पुलिस थाना परिसर में पहुंची। रैली के दौरान समाज के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगो जैसे नारे लगाए और उनके बयान पर रोष जताया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकर्ता पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने  धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। इस दौरान समाज के लोगों ने एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, तहसीलदार राकेश सस्तीया और थाना प्रभारी पंकज तिवारी को के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। 



ये भी पढ़ें...








बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस तरह मांगी माफी




— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 28, 2023



कटनी, सीहोर समेत कई जगह विरोध 



मध्यप्रदेश के कटनी, सीहोर में जहां लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग तो वहीं यूपी के ललितपुर में भी लोगों ने पं. शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में धीरेंद्र शास्त्री पर धार्मिक आस्था एवं विश्वास के प्रतीक भगवान सहस्त्रबाहुजी का अपमान करने प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।  इसी के साथ कटनी में समाजजनों से आवेदन देने धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि हैहयवंशी क्षत्रिय समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कई शहरों में मोर्चा खोल दिया है। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। समाजजन प्रशासन को आवेदन देकर शास्त्री पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 



हमारे आराध्य हैं श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन 



हैहयवंशी क्षत्रिय समाज संगठन ने बताया कि श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन हमारे आराध्य हैं और हम उनकी संतान हैं। हमारे आराध्य सुदर्शन चक्रधारी के अवतार हैं। उन्होंने भगवान श्री राम के पहले रावण को पराजित किया था। उनको जाने बिना यदि कोई उन्हें अतिचारी और बलात्कारी कहे तो वे निंदनीय हैं। 

क्या कहा था धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने?



पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहा, जिस पर हुआ बवाल



पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा में कहा था कि ये क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते थे। इस पर थोड़ी सी चर्चा करते हैं। सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया। हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला, स्त्रियों पर बलात करने वाले थे। ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया।

 


Pandit Dhirendra Shastri पंडित धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham protest against Dhirendra Shastri in Maheshwar Somvanshi Kshatriya Samaj took out rally in Maheshwar Somvanshi Samaj opposed Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महेश्वर में धीरेंद्र शास्त्री का विरोध महेश्वर में सोमवंशी क्षत्रीय समाज ने रैली निकाली सोमवंशी समाज ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया