/sootr/media/post_banners/59a14ef8b66c4c3a08667354408540a2db09d85515a9a08f9ea8949d2af5fa78.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग से राज्य सेवा परीक्षाओं को वापस शेड्यूल पर लाने के लिए एक के बाद एक टाइम टेबल और रिजल्ट जारी हो रहे हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेंस हो चुकी है। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू चल रहे हैं और अब राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेंस का टाइम टेबल जारी हो चुका है। आयोग ने जो शेडयूल जुलाई में परीक्षा होने का बताया था, उसी अनुसार 17 जुलाई से 22 जुलाई तक यह मेंस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 30 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जो 20 जून तक होंगे। द सूत्र ने कुछ दिन पहले ही ही बताया था कि राज्य सेवा परीक्षा शेड्यूल समय पर होंगे।
आयोग ने यह जारी की है सूचना
यह परीक्षा मप्र में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहड़ोल और बड़वानी शहर में परीक्षा केंद्र बनाकर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की प्री का रिजल्ट 20 अक्टूबर को जारी किया गया था। आवेदन के लिए आरक्षित कैटेगरी में उम्मीदवार को 400 रुपए और अनारक्षित कैटेगरी में 800 रुपए का शुल्क (40 रुपए पोर्टल शुल्क अलग) देय होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जुलाई से पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
अब अंतिम भर्ती की तैयारी
आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019 औऱ् 2020 की अंतिम भर्ती चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले करने जा रहा है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेंस हो चुकी है। इसके एक महीने में रिजल्ट जारी करने की तैयारी है क्योंकि उम्मीदवार भी 1300 के करीब ही है। इसके बाद जुलाई में इंटरव्यू कर इसी माह में अंतिम भर्ती भी दी जाएगी। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू चल रहे हैं। इसके बाद मई अंत या जून के पहले हफ्ते में ही इसके भी अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं 2021 की मेंस का टाइम टेबल जारी हो ही चुका है। इसकी भी अंतिम भर्ती इसी साल पूरी करने की तैयारी की जा रही है। उधर, 2022 के लिए प्री मई में ही होना है, इसकी तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है।