इंदौर. यहां के खजराना मंदिर में एक व्यक्ति के जबरदस्ती घुसने का मामला सामने आया है। व्यक्ति खुद को गृहमंत्री का दामाद बता रहा था और मंदिर खुलने से पहले अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। गार्ड के रोके जाने पर उसने उनसे विवाद किया और विवाद बढ़ने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुबह 5 बजे घुसना चाहता था मंदिर में
पुलिस के मुताबिक बुधवार 22 सितंबर को सुबह 5 बजे युवक कार से उतरा और मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगा। गार्ड ने युवक को बताया कि मंदिर खुलने का समय 6 बजे है। इसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर प्रबंधन को पुलिस इस बात की सूचना देनी पड़ी। युवक का नाम अतुल तिवारी है जो खुद को नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बता रहा था।
पुलिस की जांच में आया सच सामने
विवाद के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में पता चला कि वह अपनी गलत पहचान बता कर मंदिर में घुस रहा था। इसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल तिवारी इंदौर की मथुरा कॉलोनी के रहने वाले हैं।