अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के मऊगंज तहसील परिसर में दिनदहाड़े एक अधेड़ ने खुद को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते वो कई दिनों से परेशान चल रहे थे जिसकी समस्या को लेकर वे आज तहसील कार्यालय गए, जहां पर समस्या का निराकरण न होने पर खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली।
बंटवारे में रास्ते की मांग नहीं हुई पूरी तो खुद को जलाया
मऊगंज नगर परिषद वार्ड क्रमांक-15 के रहने वाले गंगा सोनी का अपने भाई के साथ न्यायालय में हिस्सा बंटवारे का केस चल रहा था और इस दौरान उन्होंने अपनी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया मगर भाई के साथ चल रहे केस के चलते उन्हें उनके पीएम आवास तक जाने के लिए रास्ता नहीं मिला और रास्ते की मांग को लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन उनकी रास्ते की मांग वहां भी पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में खुद को आग के हवाले कर दिया।
अधेड़ बैग में रखकर लाया था केरोसिन की बोतल
बताया जा रहा है कि आज सुबह भी रास्ते की मांग को लेकर एक आवेदन लिए गंगा सोनी तहसील कार्यालय पहुंचे और जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने अपने बैग में रखी केरोसिन की बोतल निकालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में तहसील में तैनात कर्मचारियों ने गंगा सोनी की आग को बुझाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।