आधार पर बीवी का मोबाइल नंबर लिख संदेश लिखा-मेरी मौत की खबर इस नंबर पर दे देना

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
आधार पर बीवी का मोबाइल नंबर लिख संदेश लिखा-मेरी मौत की खबर इस नंबर पर दे देना

Indore. चार साल पहले शादी हुई। पत्नी छोड़कर चली गई तो युवक ने फांसी लगा ली। मरने से पहले अपने आधार कार्ड पर पत्नी का मोबाइल नंबर लिखकर सुसाइड नोट लिखा-मेरे मरने के बाद इस नंबर पर खबर कर देना।

मृतक उमेश (35 साल) मूलतः बड़नगर का रहने वाला था। 2018 में उसकी शादी उज्जैन की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद विवाद होने लगे तो पत्नी उसे छोड़कर माता-पिता के घर चली गई। उमेश इंदौर शिफ्ट हो गया और यही नौकरी करने लगा। यहां वो एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहता था। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी कर दी। दूसरी शादी से पहले पत्नी ने उमेश पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। सारे हालात से उमेश तनाव में रहने  लगा और बुधवार को खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने अपने आधार कार्ड पर एक मोबाइल नंबर लिखकर नोट लिखा कि मेरी मौत की खबर इस नंबर पर दे देना। पुलिस ने जब उस नंबर पर  फोन लगाया तो वो उसकी पत्नी का निकला। 



पिता बाहर गए, बेटे ने फंदा कस लिया



जिस समय उमेश ने फांसी लगाई उसके पिता कहीं बाहर गए हुए थे। वे लौटे तो बेटे को कमरे में फांसी पर लटका देखा। उमेश बड़नगर में एक दुकान पर नौकरी करता था लेकिन पत्नी से तनाव के बाद उसने बड़नगर छोड़ दिया था। परिवार में तीन भाई-बहन हैं। सभी संयुक्त परिवार में रहते हैं।  


Indore पुलिस wife SUICIDE थाना मोबाइल नंबर Marriage पत्नी man फाँसी nehru nagar badnagar आधार नंबर एमआईजी