मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाला पलटा, बोला- पूर्व बीजेपी नेता ने ऐसा कराया, 2 करोड़ का दिया था ऑफर

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाला पलटा, बोला- पूर्व बीजेपी नेता ने ऐसा कराया, 2 करोड़ का दिया था ऑफर

BHOPAL. मध्यप्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर जमीन हड़पने के आरोप लगाने वाला अपने बयान से पलट गया है। सीताराम उर्फ महेश पटेल ने अब BJP से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। उसका आरोप है कि इन्हीं दोनों के कहने पर उसने मंत्री पर झूठा आरोप लगाया। धनौरा ने मंत्री राजपूत को झूठे केस में फंसाने के लिए उसे 2 करोड़ रुपए और जमीन दिलाने का ऑफर दिया था। एडवांस में 10 हजार रुपए दिए थे। उसे कार से सुप्रीम कोर्ट ले गए। वहां कुछ कागजों पर सिग्नेचर कराए।





जमीन हड़पकर स्कूल बनाने का लगाया था आरोप 





20 दिन पहले सीताराम ने मंत्री पर उसकी जमीन हड़प कर कैम्ब्रिज स्कूल बनाने का आरोप लगाया था। उसके पिता 6 साल से लापता हैं। इससे पहले BJP से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा भी मंत्री राजपूत को ससुराल की ओर से दान में मिली 50 एकड़ जमीन पर घोटाले के आरोप चुके हैं।





यह खबर भी पढ़िए...





सरकार ने बजट सेशन सुचारू रूप से चलाने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई, विपक्ष जिन पर चर्चा चाहता है, उन मुद्दों को रख सकता है





सीताराम ने एफआईआर में ये लिखवाया





शिवविहार कॉलोनी में रहने वाले सीताराम उर्फ महेश (36) ने एफआईआर में बताया, कि 31 दिसंबर  2022 को विनय मलैया का फोन आया। उन्होंने मैरिज गार्डन में बुलाया। जब वो वहां पहुंचा तो राजकुमार धनौरा मिले। उन्होंने कहा कि तुमको हमारे साथ मिलकर गोविंद सिंह राजपूत को फंसाना है। तुम्हारे पिता की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से ही है, इसमें एक जमीन का विवाद जोड़कर मंत्री को फंसाना है। इसके बदले 1 से 2 करोड़ रुपए मिलेंगे और जमीन भी तुम्हारे नाम करवा दी जाएगी। विनय मलैया ने मुझसे कहा कि इसके लिए तुम्हें राजकुमार धनौरा के साथ जाना पड़ेगा और केस गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ लगवाना पड़ेंगे। उसी समय दोनों ने मुझे लिफाफे में 10 हजार रुपए कैश दिए। मैं पैसे के लालच में आ गया।





राजस्थान में कई जगहों पर रखा





1 जनवरी 2023 को विनय मलैया के कहने पर राजकुमार धनौरा के ड्राइवर राहुल के साथ राजकुमार धनौरा के घर गया। यहां से राजकुमार धनौरा मुझे अपने साथ दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग शिकायतें डलवाने के लिए ले गए। मुझसे अंजान कागजों पर दस्तखत करवाए। कहा कि ये कागज गोविंद सिंह के खिलाफ झूठा केस बनाने के संबंध में हैं। इसके बाद धनौरा ने मुझसे कहा कि तुम्हारा सागर में रहना ठीक नहीं है। तुम्हें मेरे साथ चलना पड़ेगा और मुझे अपने साथ फोरव्हीलर गाड़ी (सफेद रंग की वेन्यू) से राजस्थान में अजमेर तरफ ले गए और वहीं घुमाते रहे। मुझसे अलग-अलग 



कागजों पर दस्तखत करवाते रहे। 





घर जानें की बात पर बंदूक दिखाकर धमकाया





हम लोग वहां पर अलग-अलग कमरों में रहते थे। वहां का पता मुझे नहीं मालूम। राजकुमार धनौरा ने मुझे राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर अपने साथ रखा। इस बीच जब भी मैंने घर जाने का बोला, तो धनौरा ने मुझे बंदूक दिखाकर कहा कि अगर घर जाने की बात कही तो तुम्हें जान से मार दूंगा। इसका इल्जाम गोविंद सिंह राजपूत पर लगा दूंगा। मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मैं 19 जनवरी 2023 को ट्रेन से अपने घर आ गया। घर आने के बाद मैंने पूरी बात अपने परिचित राकेश विश्वकर्मा और परिवार वालों को बताई।





धनौरा पर पहले भी दर्ज हो चुके हैं केस





सीताराम पटेल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा पर हाल ही में राहतगढ़ थाने में मेनवारा ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए 1 करोड़ से ज्यादा का गबन करने और सिविल लाइन थाने में किसान मोर्चा अध्यक्ष के लेटर पैड का दुरुपयोग करने संबंधी मामलों में FIR दर्ज हो चुकी है।





सीताराम ने पहले मंत्री पर लगाए थे ये आरोप





सीताराम उर्फ महेश पटेल ने हमारी जमीन (खसरा नंबर 174/17) गोविंद सिंह राजपूत ने अपने नाम करा ली है। इस जमीन पर स्कूल भी बना लिया है। पिता मानसिंह पटेल ने जमीन का केस तहसीलदार कोर्ट में लगाया था। केस लगने के बाद मंत्री ने 22 अगस्त 2016 को पिता को घर पर बुलाया था। इसके बाद से पिता लौटकर घर नहीं आए। सीताराम ने आगे बताया, 26 अगस्त 2016 को सिविल लाइन थाना सागर में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से अब तक पिता का कोई पता नहीं चला है। मुझे आशंका है कि मंत्री राजपूत ने पिता के साथ कुछ गलत करवा दिया होगा, इसलिए पिताजी लौटकर नहीं आए। अब मैं इस मामले में शिकायत कर रहा हूं। इसके बाद मेरी और मेरे परिवार की जान को भी खतरा हो सकता है। यदि मुझे और मेरे परिवार को कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार मंत्री राजपूत का पूरा परिवार होगा।





धनौरा भी मंत्री पर लगा चुके है जमीन घोटाले के आरोप





बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खुद की जान को खतरा बताया था। धनौरा का आरोप था कि मंत्री ने काली कमाई से 50 एकड़ जमीन अपने सालों के नाम पर खरीदी। बाद में यही जमीन वापस ले ली और ये बताया दिया कि जमीन ससुराल से दान में मिली है। इसका खुलासा करने पर मंत्री और उनके परिवार के लोग मेरी और मेरे परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।



गोविंद सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाला पलटा गोविंद सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाला पलटा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जमीन हड़पने का आरोप Rajkumar Dhanaura Vinay Mallya framed Govind Singh accused Govind Singh land grab Govind Singh accused  land grab Accusing land grab Minister Govind Singh Rajput accused land grab राजकुमार धनौरा विनय मैलया ने गोविंद सिंह को फंसाया