राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला नागदा से पकड़ाया, उप्र के रायबरेली का निवासी है

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला नागदा से पकड़ाया, उप्र के रायबरेली का निवासी है

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के इंदौर शहर आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को उज्जैन जिले के नागदा से पुलिस ने पकड़ लिया है।

नागदा पुलिस ने इसकी सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी है। अब क्राइम ब्रांच नागदा आकर उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त करेगी। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने उन्हें एक फोटो भेजा था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है। फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश रही थी। गुरुवार को पुलिस को दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि इस हुलिए वाला व्यक्ति नागदा में बाईपास पर है। पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम नरेंदर सिंह हैं। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है। वार्ड नंबर 24 छोटी होसियाना का निवासी बताया जा रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच में जो नाम बताया था वही नाम वह व्यक्ति अपना बता रहा है। हालांकि इंदौर पुलिस द्वारा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी |



वीडियो देखें - 





यह भी पढ़ेंः इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी, मिठाई दुकान के बाहर रखी मिली, भेजने वाले में रतलाम विधायक का नाम


Threat to Rahul Gandhi Threat to blow up Rahul Gandhi Arrested for threatening Rahul Gandhi राहुल गांधी को धमकी राहुल गांधी को उड़ाने की धमकी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी राहुल गांधी को धमकाने वाला गिरफ्तार