मंदसौर में तस्करी की साजिश नाकाम; 18 क्विंटल डोडाचूरा समेत टेंकर जब्त, पुष्पा मूवी से सिखी स्किम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मंदसौर में तस्करी की साजिश नाकाम; 18 क्विंटल  डोडाचूरा समेत टेंकर जब्त, पुष्पा मूवी से सिखी स्किम

कमलेश सारडा, MANDSAUR. मंदसौर में एसपी के निर्देश पर पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां से पुलिस ने 18 क्विंटल डोडाचूरा टेंकर समेत जब्त  किया है। मूखबिर की सूचना पर एएसपी,एसडीओपी के नेतृ्त्व में सीतामऊ थाना  पुलिस ने 4 तस्करों के कब्जे से,36 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त किया है। तस्करों ने साउथ की पुष्पा मूवी देखकर टेंकर में डोडोचूरा छिपा रखा था।



मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को दिया अंजाम



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 1 इंडियन ऑयल लिखा हुआ राजस्थान का ट्रक डोडाचूरा लेकर बोलिया की तरफ से सुवासरा तरफ जाने वाला है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम बनाई गई।टीम ने हनुमान मंदिर के पास सालरिया फंटा बोलिया सुवासरा रोड़ पर दबिश दी। यहां पुलिस ने आरोपी गणपत उर्फ गणेश बाड़मेर राजस्थान का निवासी, 2. श्रवण सिंह सुवासरा मंदसौर निवासी, 3. शंकर सिंह सुवासरा मंदसौर 4. हनुमान जौधपुर राजस्थान के कब्जे वाले टेंकर से 18 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। इसके साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



यह खबर भी पढ़िए...






राजस्थान भेजा जा रहा था डोडाचूरा



आरोपियों से डोडाचूरा के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की जहां उन्होंने बताया कि रघुसिंह ने भरवाया था। जो आरोपी  हनुमान राम जालौर के खारी राजस्थान को देने जाने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सीतामऊ थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।



आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस



पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे से 18 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है। इसी के साथ पुलिस ने एक टेंकर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब्त टेंकर में पेट्रोल की सप्लाई होती थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से कई मामलों में पूछताछ कर रही है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज 4 smugglers arrested Mandsaur 18 quintals Dodachura seized Mandsaur Dodachura worth 36 lakhs caught in Mandsaur मंदसौर में 4 तस्कर गिरफ्तार मंदसौर में 18 क्विंटल डोडाचूरा जब्त मंदसौर में 36 लाख का डोडाचूरा पकड़ाया
Advertisment