Jabalpur. जबलपुर में एक के बाद एक फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, बीते दिनों माढ़ोताल में पान मसाला व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी तो अब संजीवनी नगर थाना इलाके में बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने दनादन हवाई फायर कर दहशत फैला दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस और कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं।
धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि रानी दुर्गावती स्कूल के पहले, पटेल ट्रेडर्स की दुकान है। संचालक चेतराम पटेल और उनका बेटा अंकित इसका संचालन करते हैं। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों खाना खा रहे थे कि तभी बाहर गोलियां चलने की आवाज आई। जब दुकान संचालक और आसपड़ोस के लोगों ने देखा तो बाहर खड़ी कार की नंबर प्लेट पर गोली लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अज्ञात बदमाश मुंह पर नकाब डाले हुए थे और खुलेआम पिस्तौलें लहराते हुए मौके से फरार हो गए। उधर पुलिस ने बदमाशों को ढूंढने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें
पान मसाला व्यापारी को गोली मारने वाले गिरफ्तार
उधर एक दिन पहले पुलिस ने माढ़ोताल में पान मसाला कारोबारी छोटू पटेल को गोली मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल जब्त की है।
माढ़ोताल की घटना में घायल के पिता ने संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे लेकिन संजीवनी नगर की घटना में पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके चलते फायरिंग के आरोपियों को ढूढने में काफी समय लग सकता है।