जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके में नकाबपोश बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके में नकाबपोश बाइक सवारों ने चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Jabalpur. जबलपुर में एक के बाद एक फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, बीते दिनों माढ़ोताल में पान मसाला व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी तो अब संजीवनी नगर थाना इलाके में बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने दनादन हवाई फायर कर दहशत फैला दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस और कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं। 



धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि रानी दुर्गावती स्कूल के पहले, पटेल ट्रेडर्स की दुकान है। संचालक चेतराम पटेल और उनका बेटा अंकित इसका संचालन करते हैं। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों खाना खा रहे थे कि तभी बाहर गोलियां चलने की आवाज आई। जब दुकान संचालक और आसपड़ोस के लोगों ने देखा तो बाहर खड़ी कार की नंबर प्लेट पर गोली लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं। 



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अज्ञात बदमाश मुंह पर नकाब डाले हुए थे और खुलेआम पिस्तौलें लहराते हुए मौके से फरार हो गए। उधर पुलिस ने बदमाशों को ढूंढने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में आप के जिला अध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों ने दिया पार्टी से इस्तीफा, प्रदेश संगठन सचिव पर लगाए पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप



  • पान मसाला व्यापारी को गोली मारने वाले गिरफ्तार 



    उधर एक दिन पहले पुलिस ने माढ़ोताल में पान मसाला कारोबारी छोटू पटेल को गोली मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल जब्त की है। 



    माढ़ोताल की घटना में घायल के पिता ने संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे लेकिन संजीवनी नगर की घटना में पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके चलते फायरिंग के आरोपियों को ढूढने में काफी समय लग सकता है। 


    Jabalpur Crime News जबलपुर क्राइम न्यूज़ incident captured in CCTV Firing incident in Jabalpur masked miscreants opened fire जबलपुर में फायरिंग की वारदात नकाबपोश बदमाशों ने चलायी गोलियां cctv में क़ैद हुई वारदात