जबलपुर में पान मसाला व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, पेट में लगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पान मसाला व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, पेट में लगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Jabalpur. जबलपुर के माढ़ोताल थाना इलाके में पान मसाले की दुकान संचालित करने वाले एक व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। देशी कट्टे से किए गए फायर में गोली व्यापारी के पेट में लगी और उसके पेट से खून की फुहार फूट पड़ी। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग घबरा गए और घायल को उठाकर निजी अस्पताल ले गए। घायल व्यापारी की हालत नाजुक है और उसका इलाज चल रहा है। 



उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जमुना पटेल तिलवारा क्षेत्र का निवासी है और माढ़ोताल में पान मसाले का कारोबार करता है। रविवार को उनका बेटा छोटू पटेल दुकान में बैठा था, उसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश दुकान पहुंचे और छोटू को गोली मार दी। गोली लगते ही छोटू बेहोश होकर मौके पर ही गिर गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कोरबा में भाई को फोन करके युवक ने होटल में की खुदकुशी, जशपुर में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार



  • घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाशी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कराए हैं। सीएसपी तुषार सिंह ने बताया है कि आईटीआई क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग की है, जिसमें पान मसाला व्यापारी के पेट में गोली लगी है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर संदेह जताया गया है उस आधार पर उनकी तलाशी की जा रही है। 



    बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद



    घायल के पिता ने बताया है कि 2 तारीख को उनके घर छोटे बेटे के जन्मदिन की पार्टी थी। उसी दौरान नशे में धुत सुनील केवट और धर्मेंद्र महाराज घर के सामने से निकले थे जिनकी बाइक से एक बच्चा टकरा गया था। परिजनों ने बाइक ढंग से चलाने की बात कही तो दोनों ने लोगों के साथ मारपीट कर दी थी। बड़ा बेटा उस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा था तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने मामला हस्तक्षेप योग्य ही नहीं माना था। 


    पान मसाला व्यापारी को मारी गोली युवक को गोली मारी police searching for masked miscreants pan masala trader shot Youth shot Jabalpur Crime News जबलपुर क्राइम न्यूज़ नकाबपोश बदमाशों को ढूंढ रही पुलिस