धार. यहां शनिवार यानी 2 अक्टूर को इंदौर से 50 दोस्तों का एक ग्रुप घूमने के लिए बफार्नी झरने पर पहुंचा। सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे तभी चार दोस्त झरने के पास कुंड में खेलते-खेलते गिर गे। आस-पास के लोगों की मदद से तीन दोस्तों को तो बचा लिया गया , लेकिन एक युवक की तलाश अभी तक जारी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक लगभग 50 युवाओं का ट्रैकिंग दल नालछा विकासखंड की कुंज रोड पंचायत के मजरे गुलरजीरी से भी अंदर जंगल में बर्फानी वाटर पार्क पिकनिक मनाने आए थे। यह लोग एक बस में वहां पहुंचे थे। उसी समय वैदिक (18) अपने दोस्तों के साथ पानी के अंदर खेल रहा था। वैदिक खेलते-खेलते झरने के नीचे बने बड़ाकुंड में जा गिरा। उसको तैरना नहीं आता था जिस वजह से वह कुंड में नीचे चला गया। उसके साथ तीन साथी पीयूष, हर्ष और जानू भी डूबने की स्थिति में थे, जिन्हें वहां उपस्थित ग्रामीणों और साथियों ने जैसे-तैसे निकाला और उनके शरीर से पानी निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया। तीनों दोस्तों की तो जान बच गई, लेकिन वैदिक का पता नहीं चल पाया।
घटनास्थल पर पहुंचा रेस्क्यू दल
जानकारी मिलने पर नालछा थाना प्रभारी जयदीप सोलंकी दल बल के साथ वहां पहुंचे वैदिक की तलाश में रेस्क्यू दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और अपना काम शुरू कर दिया।