BHOPAL. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा चुनावी दांव चला है। सीएम शिवराज ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने का एलान किया है। इस एलान के साथ ही अब मध्य प्रदेश में एक जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।
लोगों की परेशानी को देखकर उठाया कदम
नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होंगी। सीएम शिवराज ने एलान किया है कि 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा। रीवा जिले में अभी आठ विधानसभा रीवा, सेमरिया, देवतालाब, मनगवां, गुढ़, मऊगंज, सिरमौर और त्योंथर शामिल है। रीवा से मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, देवतालाब की दूरी ज्यादा होने से लोगों को भारी पेरशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों को काम के लिए रीवा जाने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता था, इन जगहों से रीवा की दूरी और काम में देरी के चलते लोग लंबे समय से मऊगंज को जिला बनाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए सीएम ने मंच से एलान किया है।
नए जिले में होंगे 1070 से ज्यादा गांव
इस नए जिले में 1070 से ज्यादा गांव शामिल हैं, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे। तीन तहसीलें क्रमशः मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना इस जिले में रहेंगी। बता दे कि, मऊगंज अभी रीवा जिले के 65 किलोमीटर दूर व हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ये भी पढ़ें...
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का जमानत आवेदन खारिज, पत्नी ने दर्ज कराया है प्रताड़ना का मामला
विधायक बुला रहे थे बार-बार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां विधायक मुझे लंबे समय से बुला रहे थे, अब आना ही पड़ा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र सरकार की सभी योजनाओं से लोगों को मंच से बताया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि उन्होंने कई योजनएं बंद कर दी थी, जिससे मेरे प्रदेश के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी बधाई
मऊगंज को जिला बनाये जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 'मऊगंज को जिला बनाएं जाने से आज यह साबित हो गया है कि हम जो कहते हैं,वह करते हैं,आज मुख्यमंत्री ने संबल योजना के कार्यक्रम में मऊगंज को जिला घोषित किया है। मऊगंज जिले के सभी वासियों को बहुत बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद करता हूं कि ऐतिहासिक निर्णय लेकर मऊगंज को जिला बनाया है।'