भोपाल में खपाने के लिए जा रहा था ढाई लाख का मिलावटी मावा, ग्वालियर में बस से किया गया जब्त

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में खपाने के लिए जा रहा था ढाई लाख का मिलावटी मावा, ग्वालियर में बस से किया गया जब्त

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर पुलिस ने आज नकली और मिलावटी होने की सूचना पर लगभग ढाई लाख रुपए कीमत का मावा पकड़ा। यह मावा धौलपुर से आया था और प्रदेश की राजधानी  में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।



बस से जाना था भोपाल



पुलिस आधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी मात्रा में मावा बस के जरिए धौलपुर से भोपाल भेजा जा रहा है। जो कि आज शासकीय बस स्टेण्ड पर शरद ट्रेवल्स की बस में लोड़ किया जाएगा। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व राजेश डंडोतिया को क्राइम ब्रांच की टीम से उक्त सूचना पर कार्रवाई कराने को कहा। इसके बाद सीएसपी  मुरार/डीएसपी अपराध  ऋषिकेश मीणा की निगरानी में एक टीम को कार्रवाई के लिए मुखबिर के बताए स्थान शासकीय बस स्टेंड पर भेजा गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शासकीय बस स्टेंड पर खड़ी शरद ट्रेवल्स की बस की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को बस के अंदर 21 डलिया मावा जिसकी कुल मात्रा 840 किलो और कीमती 2 लाख 52 हजार रूपए जब्त किया गया।



सैम्पल लेकर मावा किया जब्त



बस संचालक से मावा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त मावा धौलपुर निवासी मावा व्यापारी का होना बताया गया। इस पर से खाद्य विभाग की टीम द्वारा मावे का सैम्पल लिया गया और उक्त मावे को विधिवत जब्त किया। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया।


MP News ग्वालियर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई एमपी न्यूज मिलावटी मावा की व्यापार Action of Gwalior crime branch Business of adulterated mawa
Advertisment