जबलपुर में चाय कुंभ में पहुंचा एमबीए चायवाला, एक महीने में बेच देते है डेढ़ लाख रुपए की चाय

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जबलपुर में चाय कुंभ में पहुंचा एमबीए चायवाला, एक महीने में बेच देते है डेढ़ लाख रुपए की चाय

JABALPUR. जबलपुर में रहे पूर्व निगमायुक्त व रिटायर्ड कलेक्टर वेदप्रकाश के लक्ष्य भेदी फाउंडेशन ने चाय कुंभ का आयोजन किया, जिसमें आसपास के बड़ी संख्या में चाय वाले शामिल हुए हैं। इस कुंभ में शामिल होने आए जबलपुर के शुभम रैकवार ने बताया कि वे एचआर से एमबीए कर चुके हैं। 2 साल नौकरी भी की, लेकिन कुछ अपना करने की इच्छा थी। इसके बाद उन्होंने एक कैफे खोला, लेकिन कोरोना काल में वे काफी ज्यादा नुकसान में चले गए। उसके बाद स्थितियां सामान्य हुईं तो उन्होंने चाय की गुमटी लगाना शुरू की।



ये खबर भी पढ़ें...






हर माह 45 हजार रुपए बनता है दूध का बिल



शुभम ने बताया कि अब हालात यह है कि लोग उनकी चाय के दीवाने हैं और हर माह डेढ़ लाख रुपए की चाय बेच लेता हूं, जिसमें से 45 हजार रुपए का दूध का केवल दूध क बिल बनता है। कार्यक्रम के आयोजक वेदप्रकाश ने कहा कि चाय वालों के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। चाय के कुंभ में आए चाय के दीवानों ने अलग-अलग स्टाल पर जाकर चाय का स्वाद लिया।


MP News एमपी न्यूज MBA Chaiwala एमबीए चायवाला Chai Kumbh in Jabalpur Lakshya Bhedi Foundation जबलपुर में चाय कुंभ लक्ष्य भेदी फाउंडेशन