Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर अशोक साहू और उनकी पत्नी आर्युविज्ञान यूनिवर्सिटी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक तृप्ति गुप्ता को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया गया है। यह आदेश डीन डॉ गीता गुइन द्वारा जारी किया गया है। आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में दंपती की भूमिका पाई गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक तृप्ति गुप्ता और उनके पति मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर अशोक साहू पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। ईओडब्ल्यू ने पिछले दिनों डॉक्टर दंपती के घर छापेमारी भी की थी और पति-पत्नी की कुल आय 3 करोड़, 15 लाख के करीब पाई गई थी जबकि छापेमारी में 5 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का पता चला था।
कार्रवाई से उठे कई सवाल
इधर इस सख्त कार्रवाई के बाद मेडिकल प्रबंधन के गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ईओडब्ल्यू द्वारा मामला दर्ज किए जाने पर सीधा टर्मिनेशन की कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ईओडब्ल्यू के अन्य आरोपी आज भी मजे से अपनी नौकरी कर रहे हैं ऐसे में डॉक्टर दंपती पर सख्त कार्रवाई से चर्चा होना स्वाभाविक है।