दमोह में कचरा गाड़ी में फेंका मेडिकल वेस्ट, दो निजी अस्पतालों पर लगा 40 हजार का जुर्माना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कचरा गाड़ी में फेंका मेडिकल वेस्ट, दो निजी अस्पतालों पर लगा 40 हजार का जुर्माना

Damoh. स्वच्छता मामले में दमोह शहर भले ही रैंक में फिसड्डी हो लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अब कचरा फैलाने वालों और नियमों को ताक पर रखने वालों की खबर लेना शुरू कर दी है। दमोह में आज सुबह नगरपालिका का अमला सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकला। इस दौरान दो निजी अस्पताल संचालकों के द्वारा नगरपालिका के कचरा वाहन में मेडिकल वेस्ट को फेंका गया। जब नगर पालिका सीएमओ व अन्य कर्मचारियों ने पालीथीन को खोलकर देखा तो उसमें इंजेक्शन, बॅाटल व अन्य मेडिकल वेस्ट पाया गया।  जिसके बाद तत्काल ही दोनों निजी अस्पतालों पर 20,  20 हजार रूपए कुल 40 हजार  का जुर्माना लगाया गया । 



नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।  उनका कहना है कि निर्देश के बाद भी यदि निजी अस्पताल मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सही नहीं करते तो उन्हें सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें आज सुबह नगरी प्रशासन विभाग के निर्देश के तहत नगर पालिका सीएमओ भैया लाल सिंह एवं नगरपालिका का अमला स्टेशन चौराहे से निरीक्षण करते हुए आ रहा था। तभी कचरा गाड़ी स्टेशन चौराहे पर संचालित विद्या हॉस्पिटल पहुंची जहां अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा एक पॉलिथीन में  मेडिकल वेस्ट भरकर कचरा फेंका गया।  पीछे से आ रहे नगर पालिका अधिकारियों ने जब उस पॉलिथीन को खोलकर देखा तो उसमें मेडिकल वेस्ट पाया गया।  



इसके बाद नगरपालिका के अमले द्वारा पूरी अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमें मेडिकल वेस्ट को लेकर कई खामियां मिली और तत्काल ही मौके पर 20000 का जुर्माना लगाया गया।  इसी तरह टंडन बगीचा स्थित पद्मावती नर्सिंग होम में भी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कचरा वाहन में  मेडिकल वेस्ट फेका गया था। इसे भी जब अधिकारियों ने खोलकर देखा तो उसमें कई प्रकार के इंजेक्शन, बाटल मिले इसलिए नगर पालिका के द्वारा मौके पर इस अस्पताल पर भी 20000 का जुर्माना ठोका गया।



नगर पालिका सीएमओ भैया लाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत यह निरीक्षण आज उनके द्वारा किया गया था।  जिसमें 2 निजी अस्पताल के द्वारा मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था और कचरा वाहन में ही यह मेडिकल वेस्ट डाला गया था।  इसलिए स्पॉट पर ही 20, 20 हजार का जुर्माना लगाया गया और अस्पताल का निरीक्षण करने पर कई प्रकार की खामियां मिली है।  जिसकी रिपोर्ट बनाकर नगर प्रशासन विभाग के मुख अधिकारी एवं कलेक्टर को सौंपी जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई प्रस्तावित होगी।


Damoh News दमोह न्यूज Strict action to improve cleanliness rank two private hospitals were fined medical waste was being thrown in the garbage cart स्वच्छता रैंक सुधारने कड़ी कार्रवाई दो निजी अस्पतालों पर लगाया जुर्माना कचरा गाड़ी में फेंक रहे थे मेडिकल वेस्ट