कटनी में आफ्रीकन स्वाइन फीवर के चलते सुअरों की मर्सी किलिंग, इंजेक्शन लगाकर मारे जाऐंगे 115 सुअर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में आफ्रीकन स्वाइन फीवर के चलते सुअरों की मर्सी किलिंग, इंजेक्शन लगाकर मारे जाऐंगे 115 सुअर

Katni. कटनी में बेकाबू हो रहे आफ्रीकन स्वाइन फीवर से निपटने के लिए संक्रमित 115 सुअरों की पहली बार मर्सी किलिंग की तैयारी कर ली गई है। दावा है कि सुअरों के दिल में इंजेक्शन लगाकर उन्हें मौत की नींद सुलाया जाएगा। इससे न सिर्फ उन्हें दर्दरहित मौत मिलेगी बल्कि वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा। बता दें कि मंगलवार को कटनी में आफ्रीकन स्वाइन फीवर से 12 और शूकरों की मौत हो गई। जिसके बाद सुअरों की मौत का आंकड़ा 85 से बढ़कर 97 पहुंच गया है। 



दरअसल कटनी शहर के बाहर बहोरीबंद में भी आफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पशु चिकित्सक आर के सोनी ने बताया कि सुअरों की मर्सी किलिंग के लिए पहले उन्हें पकड़कर एक स्थान पर इकट्ठा किया जाएगा। इसके बाद दवाइयों से उन्हें बेहोश किया जाएगा और उनके दिल में रसायन युक्त इंजेक्शन लगाकर उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अत्यधिक चर्बी के कारण सुअरों को नसों में इंजेक्शन दे पाना संभव नहीं है। वहीं इस तरीके से कुछ सेकेंड में ही उनकी दर्दरहित मौत हो जाएगी। जिसके बाद उन्हें सावधानीपूर्वक डिस्पोज किया जाएगा। 



जिले में यह पहला मामला है जब पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर मर्सी किलिंग में शामिल होंगे। इसके लिए जबलपुर में विभाग की डिस्ट्रिक्ट लेबोरेटरी पदस्थ पी के सोलंकी भी कटनी आऐंगे और उनकी निगरानी में जिले के डॉक्टर इस कार्य को अंजाम देंगे। 


Katni News कटनी न्यूज़ mercy killing of pigs 115 pigs will be killed by injection African swine fever in Katni कटनी में आफ्रीकन स्वाइन फीवर सुअरों की मर्सी किलिंग इंजेक्शन लगाकर मारे जाऐंगे 115 सुअर