भोपाल-इंदौर में इसी महीने पहुंचेंगे मेट्रो कोच, सितंबर से पटरियों पर दौड़ेंगी 52 ट्रेन, रहवासियों का सफर होगा आसान

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
भोपाल-इंदौर में इसी महीने पहुंचेंगे मेट्रो  कोच, सितंबर से पटरियों पर दौड़ेंगी 52 ट्रेन, रहवासियों का सफर होगा आसान

INDORE/ BHOPAL. मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी व राजधानी में रहने वाले लोगों का मेट्रो में सफर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, गुजरात के वडोदरा के जिस संयंत्र में हमारी मेट्रो के डिब्बे बन रहे हैं, वहां से एक डमी कोच अप्रैल के अंत में व सितंबर में दोनों शहरों में ट्रायल रन किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मार्च माह में ही वड़ोदरा में एल्सटॉम कंपनी ने कोच का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह कंपनी भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए तीन कोच की 52 ट्रेन यानी 156 कोच की आपूर्ति करेगी। भोपाल मेट्रो के लिए 3 कोच की 27 ट्रेनें और इंदौर के लिए 3 कोच की 25 ट्रेनें आएंगी। कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। यह ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। 15 साल तक ट्रेन का मेंटेनेंस भी कंपनी करेगी।



ट्रायल रन को लेकर काउंटडाउन शुरु



इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में इस साल सितंबर में ट्रायल रन किया जाना है। इंदौर में सुपर कारिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में यह ट्रायल रन होना है। इसके लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है। प्रोजेक्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भले ही हमने समय सीमा सितंबर तय की है, लेकिन हम इसे अगस्त मान कर चल रहे हैं। इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं।



मेट्रो से परिचित करने मोकअप कोच की आपूर्ति 



मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने दोनों शहरों के नागरिकों को मेट्रो ट्रेन से पहले से परिचित कराने के लिए मोकअप कोच की आपूर्ति करने के निर्देश दिए थे। यह अप्रैल माह के अंत तक मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही अनुबंध में रोलिंग स्टाफ, सिग्नलिंग और दूरसंचार की आपूर्ति और स्थापना के लिए संयुक्त अनुबंध किया गया है।



क्या है मोकअप कोच



जानकारों का कहना है कि कई शहरों में जहां मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहे थे, वहां इस तरह से मोकअप कोच लगाने की शुरुआत की गई थी। मोकअप कोच हूबहू असली कोच की तरह होते हैं। इन्हें थोड़ी ऊंचाई पर एक प्लेटफार्म बना कर स्थापित किया जाता है। वहां लोग इसमें सवार होकर इसे देख सकेंगे। मोकअप कोच में असली कोच की तरह कुर्सियां, हत्थे, स्क्रीन आदि लगी होगी। इसका फर्श, रंग, आकार एकदम असली कोच जैसा ही होगा।

 


MP News एमपी न्यूज Indore Metro इंदौर मेट्रो Bhopal Metro भोपाल मेट्रो mp metro project metro mockup coaches एमपी मेट्रो प्रोजेक्ट मेट्रो मोकअप कोच