SHIVPURI. शिवपुरी के करैरा में 21 जनवरी की शाम बड़ा हादसा हो गया, श्योपुरा गांव के पास एक मिल की छत और दीवार ढहने से काम कर रही तीन महिलाओं सहित 4 लोगों की दब कर मौत हो गई। झांसी-शिवपुरी हाइवे पर श्योपुरा गांव के पास मूंगफली की मिल है। यहां शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अचानक मिल की छत और दीवार गिर गई, जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई।
मूंगफली के बोरे के वजन से गिरी दीवार
बताया जा रहा है कि मिल करैरा के व्यापारी दशरथ साहू की है, हादसे के समय दशरथ भी मिल में ही मौजूद थे। मिल की छत पर मूंगफली से भरे बोरे रखे थे। बाताया जा रहा है कि इनके ही वजन के कारण छत और दीवार ढह गई। जिससे की वहां काम करने वाली 3 महिलाएं और एक युवक दब गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मिल मालिक दशरथ साहू पर केस दर्ज कर लिया है।
परिजन ने मिल मालिक पर लगाए आरोप
हादसे में जान गंवाने वाली श्योपुरा गांव की रामकुमारी साहू के पति ने मिल संचालक दशरथ पर लापरवाही का आरोप लगाया है, मायाराम ने बताया कि उसकी पत्नी रोज की तरह मूंगफली साफ करने के लिए गई थी। छत पर करीब मूंगफली की बोरियों से 10 फीट ऊंचा ढेर लगा था। इस कारण दीवारें बोरियों का भार नहीं सह सकी। अचानक दीवार और छत ढह गई। मुझे मोबाइल पर सूचना मिली थी कि मिल की दीवार गिरने से राजकुमारी दब गई है। अस्पताल में जानकारी मिली राजकुमारी की मौत हो गई है।
हादसे में इनकी हुई है मौत
मिल की छत व दीवार गिरने से श्रमिक अर्चना पति गोवर्धन परिहार, रामकुमारी पति मायाराम साहू निवासी ग्राम श्योपुरा, सोनम केवट पिता महेश केवट निवासी चीनौद व संजीव लोधी हिम्मतपुर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हुई है, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मामले में जांच शुरु कर दी है।