भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली संकट (Power crisis) जारी है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से लेकर बड़े शहरों में बिजली गुल की शिकायतें मिल रही है। इस बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) का दावा है कि मध्यप्रदेश में बिजली व्यवस्था ठीक है। लेकिन ऊर्जा मंत्री के दावों की पोल उस समय खुल गई। जब उनके गृह जिले ग्वालियर (Gwalior) में प्रदेश सरकार में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat singh Kushwaha) बालभवन में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम में दो बार बत्ती गुल
इस सरकारी कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट ठीक हुई तो दूसरी बार भी बिजली गुल हो गई। इस दौरान सभागार में अंधेरा मच गया। इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी है। यह सच्चाई स्वीकारने में हिचकिचाहट नहीं होना चाहिए। इस बार कम बारिश होने के कारण डैम खाली हैं। इस कारण प्रदेश में बिजली की कमी है। सरकार जल्द ही इसकी पूर्ति करेगी।