सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी सविता राजपूत की विरोधियों को धमकी, टीलाखेड़ी में भागवत कथा में शामिल हुई थीं सविता

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी सविता राजपूत की विरोधियों को धमकी, टीलाखेड़ी में भागवत कथा में शामिल हुई थीं सविता

BHOPAL. मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार विवादों में बने हुए हैं, पहले गोविंद सिंह को ससुराल पक्ष से करोड़ों की जमीन दान में मिली, उसके बाद उन्हीं की पार्टी के पूर्व नेता ने शिकायत पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक की। जिसके बाद 26 दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने  गोविंद सिंह राजपूत को दान में मिली जमीन को अटैच करने के लिए आयकर विभाग में आवेदन दिया, तो वहीं अब ताजा विवाद उनकी पत्नी के वीडियो से उठा है, सोशल मीडिया पर वायरल उनकी पत्नी का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है, इस वीडियो में गोविंद सिंह की पत्नी सविता सिंह विरोधियों को धमकी देती नजर आ रही है।



वीडियो में विरोधियों को धमकाती दिखी सविता सिंह राजपूत



सागर के टीलाखेड़ी में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी सविता सिंह राजपूत शामिल हुई। मंच से ही सविता सिंह राजपूत ने विरोधियों को देख लेने की धमकी दी, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस वीडियो में सविता कह रही हैं कि 'ये जो नए-नए नेता हैं और जो इनके चक्कर में लगे हुए हैं वो ये समझ लें कि हमसे बुरा कोई नहीं होगा'।



दान में मिली जमीन पर घिरे हैं गोविंद सिंह



मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्रालय की कमान संभाल रहे सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को ससुराल पक्ष की तरफ से करोड़ों की जमीन दान में मिली थी, जिस पर बेहद हंगामा मचा हुआ है, द सूत्र ने इस पूरे मामले का खुलासा सबसे पहले किया था, जिसके बाद इस नेशनल मीडिया ने भी इसे दिखाया था, इस मामले पर विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस हमलावर थी तो वहीं सदन के बाहर भी कांग्रेस ने आयकर विभाग को आवेदन देकर दान में मिली जमीन को अचैट करने की मांग रखी थी।



वीडियो देखें- 




BJP Leader दान में मिली जमीन शिवराज सिंह चौहान के मंत्री राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत donated land सिंधिया समर्थक मंत्री former BJP leader Rajkumar Dhanora Revenue Minister Govind Singh Rajput Scindia supporter minister SHIVRAJ SINGH CHOUHAN