'अफगान' पर मंत्री डंग बोले: हमारे घरों में लकड़ी तक नहीं, सुरक्षा के लिए मजबूती से तैयार रहे

author-image
एडिट
New Update
'अफगान' पर मंत्री डंग बोले: हमारे घरों में लकड़ी तक नहीं, सुरक्षा के लिए मजबूती से तैयार रहे

रतलाम. प्रदेश सरकार में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) 18 सितंबर को रतलाम दौरे पर पहुंचे। यहां वो उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री डंग ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो तालिबान (Taliban) खेल खेल रहा है। आने वाले 15 से 20 साल में हमारे यहां भी गड़बड़ हो सकती है। इसके लिए घरों में तैयारी रखे।

घरों में मजबूती से तैयार रहना होगा

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'अगर हमारे यहां एक बकरी का बच्चा भी घुस जाता है तो उसे भगाने के लिए लकड़ी तक नहीं मिलती है। कही न कही हमें अपने घरों में मजबूती से तैयार रहना चाहिए। ताकि आने वाले समय में देश की सुरक्षा के लिए हम अपना कदम उठा सके।' जब इस बयान पर मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो डंग ने कहा कि मेरा मतलब था कि सुरक्षा की भावना हमारे अंदर रहनी चाहिए। 

चुनाव लड़ने के लिए गाय जरूरी हो- डंग

मंत्री डंग इससे पहले भी अजीब बयान दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि 25 हजार से अधिक सैलेरी पाने वाले कर्मचारी के लिए हर महीने गौशाला (Gaushala) में 500 रुपए दान देना अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही डंग ने मांग की थी कि चुनाव लड़ने वाले हर व्यक्ति के लिए गाय पालना जरुरी हो।

Afghanistan डंग के विवादित बोल The Sootr हरदीप सिंह डंग का बयान अफगानिस्तान पर डंग dung statement on afghanistan minister hardeep singh ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग का अफगानिस्तान पर बयान minister hardeep singh dung statement on afghanistan Hardeep Singh Dang