Balaghat में मंत्री Hardeep Singh Dung ने किया Dhirendra Shastri का समर्थन Madhya Pradesh News
होम / मध्‍यप्रदेश / बालाघाट में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किय...

बालाघाट में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया बागेश्वर धाम का समर्थन, बोले- हमें गर्व है कि ऐसे संत हमारे भारत की भूमि पर हैं

Rahul Garhwal
22,जनवरी 2023, (अपडेटेड 22,जनवरी 2023 12:55 PM IST)

सुनील कोरे, BALAGHAT. बालाघाट में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बहुचर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ऐसे संत हमारे भारत की भूमि पर है। बाबा को लेकर नागपुर में मचे बवाल और अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति की शिकायत के बीच प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उनका समर्थन किया है। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बाबा के समर्थन की बात बालाघाट में सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

22 जनवरी को बालाघाट में आए थे हरदीप सिंह डंग

2 दिवसीय प्रवास पर लंबे अंतराल के बाद जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग 22 जनवरी को बालाघाट पहुंचे थे। गौरतलब हो कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का दावा किया जाता है। कहा जाता है कि भूत-प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है। बाबा के समर्थक दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार इंसान को देखते ही उसका हर तरह की परेशानी जानकर उसका समाधान करते हैं।


चर्चा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि वे लोगों की अर्जियां भगवान बालाजी तक पहुंचाने का जरिया मात्र हैं जिन्हें भगवान सुनकर समाधान करते हैं। इन्हीं दावों को लेकर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती देते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। समिति का आरोप है कि दरबार की आड़ में धीरेन्द्र शास्त्री जादू-टोना करते हैं जिससे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री चर्चा में हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

देवास में लैंड पुलिंग योजना के खिलाफ किसान बोले- जान दे देंगे, जमीन नहीं देंगे, योजना वापस नहीं ली तो विधानसभा चुनाव लड़ेगा संघ

संतों और ऋषियों का धाम रही है भारत भूमि

बागेश्वर धाम को लेकर किए गए सवाल पर बालाघाट पहुंचे मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जो सनातन धर्म के लिए खड़े रहते हैं, वे भारत की भूमि पर हैं। भारत भूमि संतों और ऋषियों का धाम रही है। बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इष्टदेव हनुमान जी है जिनके माध्यम से वे लोगों की समस्याएं और परेशानियों को दूर करते हैं।वीडियो देखें- 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media