Dewas. प्रदेश सरकार अपनी लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मानकर चल रही है, इस योजना के लिए लगने वाली महिलाओं की भीड़ से भी बीजेपी गदगद है। यही हाल प्रदेश सरकार के मंत्रियों का है। बुधवार को देवास में प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने योजना के शिविर के शुभारंभ के मौके पर महिलाओं को जमकर रिझाया। उन्होनें कैंप में एक महिला का फार्म स्वयं भरा। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों को भी झिड़का।
कर्मचारी से बोलीं- आप पावती लेकर बैंक जाइए
बता दें कि इस दौरान अधिकारियों ने हितग्राही दुर्गाबाई का भरा-भराया फार्म यशोधरा को दिया था, जिस पर वे नाराज हुईं। त्यौरियां चढ़ाते हुए उन्होंने खाली फार्म बुलवाया। अपने राजनैतिक स्टंट के लिए यशोधरा ने अपने हाथों से फार्म भरा। मंत्री ने फार्म भरवाने वालों से पूछा कि क्या फार्म पूरा भर गया है। इस पर कर्मचारियों ने जवाब दिया कि बैंक डीबीटी बाकी है, उसे हितग्राही स्वयं बैंक जाकर कराएंगी। इस पर यशोधरा बोलीं- हितग्राही क्यों जाएगी, आप उसकी पावती ले जाकर बैंक में प्रक्रिया पूरी करेंगे।
- यह भी पढ़ें
कार्यकर्ताओं को भी लगाई डपट
इस दौरान मंत्री अपने पीछे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी बिफरीं, उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का कार्यक्रम है। मैं आप लोगों के लिए नहीं कर रही हूं, इसके बाद उन्होंने सभी को पीछे से हटाने के लिए आदेश दिया। अपने अंदाज में यशोधरा ने सवाल किया कि ये मंच-वंच लगा रखा है। मैंने मंच के लिए नहीं कहा था, मैं महिलाओं के लिए यहां आई हूं। पहले महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराइए, उसके बाद ही आगे का कार्यक्रम होगा।
सांवेर में कम भीड़ देख बिफरीं
उधर ग्राम सांवेर में बीजेपी मंडल द्वारा एक निजी गार्डन में उनका स्वागत समारोह रखा गया था। मौके पर पहुंची यशोधरा चंद लोगों की भीड़ देख बिफर पड़ीं, उन्होंने कहा कि मंडल में 26 कार्यकर्ता भी नहीं हैं क्या। कम भीड़ की वजह से नाक-मुंह सिंकोड़ते हुए यशोधरा ने महज 5 मिनट की शिरकत की और देवास लौट गईं।