BHOPAL. मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में चुनाव होने वाले हैं, 20 जनवरी को इन निकायों में वोटिंग होना है। निकाय चुनाव में प्रचार के लिए धार पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इन फोटो में मंत्री मोहन यादव पैसे देते नजर आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हुई फोटो
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, इसमें मोहन यादव धार में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार की फोटो मंत्री के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर हुई। इसमें एक महिला मंत्री को तिलक लगा रही है और मंत्री अपने हाथ में पर्स और पांच सौ के नोट लिए दिख रहे हैं।
- ये भी पढ़े..
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा उनके ही अधिकारिक ट्विटर हेंडिल से पोस्ट की गई तस्वीर पर कोई कार्रवाई करेगा? जिसमें वो धार जिले में पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांटते दिख रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग, मप्र के निर्वाचन पदाधिकारी क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 की उनके ही द्वारा,उनके ही अधिकृत ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई इस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं? pic.twitter.com/q8EniM4jJM
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 16, 2023
मंत्री मोहन यादव ने दी सफाई
कांग्रेस की आपत्ति और चुनाव आयोग में की गई शिकायत के बाद हंगामा बढ़ने लगा तो उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर सफाई दी, भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में मंत्री ने कहा- मैं धार में एक मंदिर गया था, वहां मेरी बहन पुजारी हैं, क्या महिला का पुजारी होना अपराध है?, क्या मेरा मंदिर जाना अपराध है? क्या दक्षिणा देना अपराध है?। कांग्रेस को इस प्रकार की हल्की राजनीति से बचना चाहिए।