Jabalpur. अक्टूबर नवंबर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना संभावित हैं, ऐसे में सत्ता के इस संग्राम के लिए माहौल गर्म होता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है, इसमें नित नए सोपान जुड़ते चले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जबलपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे का आगमन हुआ। उन्होंने बीते दिनों जबलपुर में आए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा सरकार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। धुर्वे बोले कि नेता प्रतिपक्ष खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोंच रहे हैं।
व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए
ओमप्रकाश धुर्वे ने इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए, लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी लोकप्रिय योजनाओं और नीतियों से कांग्रेस परेशान है। नेता प्रतिपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी हो गई है। इसलिए अब व्यक्तिगत आरोप लगाने शुरू कर दिए गए हैं।
- यह भी पढ़ें
पूर्ण बहुमत के साथ करेंगे वापसी
मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, पिछली बार से कहीं ज्यादा सीटें इस बार मिलेंगी। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों पर धुर्वे ने कहा कि मध्यप्रदेश बीजेपी का गढ़ है, यहां कर्नाटक जैसे हालात बिल्कुल नहीं हैं, इसलिए यहां बीजेपी सरकार बनाएगी।
नोटबंदी पर भी बोले ओमप्रकाश
2000 रुपए के नोट बंद होने के सवाल पर मंत्री धुर्वे ने कहा कि 2000 के नोट भ्रष्ट और बड़े लोगों द्वारा इकट्ठा कर लिए गए थे। सरकार के इस फैसले से यह जाम पड़ी यह नगदी बाहर निकल कर आ रही है। यह सरकार का अच्छा फैसला है।
अनुसूचित जनजातियों के विकास के बारे में मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए पेसा एक्ट लेकर आई है। जिससे आदिवासियों और आदिवासी इलाकों की ग्राम सभाओं को ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में खड़ा है।