भिंड. मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग में खाद के लिए लूट मची है। इलाके में सरसों की फसल (Mustard Crop) लगा चुके किसानों को खाद (Fertilizer) की जरूरत है लेकिन सासाइटियों में खाद नहीं मिल रहा है। इसको लेकर जब किसान ने भिंड (Bhind) जिले से आने वाले नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया (O. P. S. Bhadoria) को खाद की समस्या बताई तो मंत्री भड़ककर आग बबूला हो गया। भदौरिया ने किसान (Farmer) से कहा कि चल हठ, तू राष्ट्रपति है क्या? तमीज नहीं है।
भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री
भिंड में मंत्री ओपीएस भदौरिया के बिगड़े बोल... किसानों ने खाद मांगी तो आग बबूला होकर बोले, तू राष्ट्रपति है क्या? तमीज नहीं है@ChouhanShivraj @KamalPatelBJP @INCMP @OPS_Bhadoria pic.twitter.com/cfRmdDiR7a
— TheSootr (@TheSootr) October 13, 2021
भदौरिया 12 अक्टूबर को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन इलाके के ग्राम सड़ा के पास आजी माता मंदिर में आयोजिता कथा कार्यक्रम में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मेहगांव (Mehgaon) में खाद वितरण में जातिवाद हावी है, और मंत्री के खास लोगों को बिना परेशानी खाद मुहैया कराया जा रहा है। जबकि आम आदमी परेशान हो रहा है। यही सवाल एक किसान ने मंत्री से पूछा तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए। मंत्री ने कहा कि 'हट' दिखाई नहीं दे रहा है कलेक्टर से बात कर रहा हूं। तमीज नहीं है। तुम क्या राष्ट्रपति (President) हो? चल हठ.... इसके बाद मंत्री जी मौके से चलते बने।
कांग्रेस ने मंत्री पर साधा निशाना
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने कहा कि खुद को किसानों की सरकार बताने वाली शिवराज सरकार में किसान खाद के लिए परेशान है। इस सरकार में किसानों को हक की जगह लाठी डंडे और एफआईआर मिल रही है, किसान से बेतमीजी से बात करने बाले मंत्री आम आदमी को तमीज सिखा रहे हैं और भाजपा से क्या उम्मीद की जा सकती है?