BHIND. एमपी के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। भदौरिया को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। हादसा भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मंगलवार (30 मई) दोपहर में हुआ। नेशनल हाइवे पर एक ट्रैक्टर ने मंत्री की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो भागों में बिखर गया। इस हादसे में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि मालनपुर के पास गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने के के कारण मंत्री के सिर में चोट आई है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
वहीं इस हादसे को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, भिंड जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
भिड़ ज़िले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। @OPS_Bhadoria
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 30, 2023
सिर में आई चोट, पांच टांके लगे
मंत्री भदौरिया के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि उन्हें प्राथमिक तौर पर पांच टांके लगाए गए हैं। अभी आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें अगले 24 घंटे सतत निगरानी में रखा जाएगा। उनकी सीटी स्कैन व एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आई है।
दौरा करने ग्वालियर से निकले थे मंत्री
राज्यमंत्री भदौरिया की गिनती भी कट्टर सिंधिया समर्थकों में होती है। सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए थे। मंगलवार को उनके साथ डबरा और ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री ओपीएस भदौरिया भी शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर शादी समारोह में सिंधिया और ओपीएस भदौरिया पहुंचे थे। सवा तीन बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया से विदा लेने के बाद वे अपनी इनोवा कार में सवार होकर क्षेत्रीय दौरा करने भिंड के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ में फॉलो वाहन भी था।
भदौरिया का हाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क दुर्घटना में घायल राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, मंत्री भदौरिया का हालचाल जानने के बाद सिंधिया ने कहा कि भीषण हादसा था, गाड़ी की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। भदैरिया को सिर में दाहिनी तरफ गंभीर चोट आई है, सिटी स्कैन भगवान की कृपा से नॉर्मल है। अभी 48 घंटे अभी डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रहेंगे
मेरी डॉक्टरों से बातचीत हुई है स्थिति अभी नियंत्रण में है।