/sootr/media/post_banners/0ffc990317b6dde96d1a9e646ba0d6e0da679e916f5f846869db86608f3bd833.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. वैसे तो ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अतरंगी कार्यशैली के लिए सदैव ही मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें महीनों से पेंशन ना मिलने से परेशान होकर तोमर के पास फरियाद लेकर पहुंची तो उन्होंने उसकी शिकायत का निराकरण तो नहीं किया बल्कि अपनी जेब से 200 रुपए का नोट थमा दिया। रुपये का नोट निकालकर कहा जाओ नाश्ता कर लेना और अपनी गाड़ी में बिठाकर उसे घर भेज दिया।
मोहन यादव के बाद अब प्रद्युम्न तोमर के नोट दिखे
जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही विधायक और मंत्रियों की तस्वीरें अब अलग अंदाज में देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर कांग्रेस ने पैसे बांटने का आरोप लगाया गया था और अब ऐसी ही तस्वीर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की सामने आई है। वीडियो में प्रदुमन सिंह तोमर एक बुजुर्ग महिला को पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं।
तोमर नोट देकर बोले- जाओ नाश्ता कर लेना, वीडियो वायरल
वीडियो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी जेब में से बुजुर्ग महिला को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी विधानसभा में हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए गए थे जब वह अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तो एक बुजुर्ग महिला अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंची। जब ये बुजुर्ग महिला अपनी समस्याओं को बता रही थी तो उस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए अपनी जेब में हाथ डाला और बुजुर्ग महिला को पैसे देने लगे। बुजुर्ग महिला ये गुहार लगाती रही कि मैं 2 साल से अपनी समस्याओं को लेकर भटक रही हूं लेकिन ऊर्जा मंत्री ने पैसे देकर कहा कि जाओ नाश्ता कर लो।
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस बोली- कैमरा सच दिखाता है
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के द्वारा बुजुर्ग महिला को पैसे देने के वीडियो को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि बीजेपी और उनके नेताओं की ये पुरानी आदत है कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तो वे पैसे बांटने का काम करते हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर टीवी वाले मंत्री हैं लेकिन वे भूल गए कि एक कैमरा सही के साथ साथ गलत भी दिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रजातंत्र पर डाका डालकर मंत्री बने हैं उनसे इतनी उम्मीद की जाए क्योंकि ऐसे मंत्री प्रदेश में जनता को लूट रहे हैं और पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने वाली है।