जर्जर सड़क देख भड़के प्रद्युमन तोमर, नंगे पैर गिट्‌टी पर चलने लगे, वीडियो वायरल

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
जर्जर सड़क देख भड़के प्रद्युमन तोमर, नंगे पैर गिट्‌टी पर चलने लगे, वीडियो वायरल

Dev shrimali, Gwalior. बुधवार सुबह ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अलग ही अंदाज में नजर आए। दरअसल मंत्री जनसंपर्क पर निकले थे। इस दौरान सड़कों की हालत देखकर वह नाराज हो गए, औप जूते उतारकर नंगे पांव ही सड़क पर पैदल चलने लगे। अफसर उन्हें मनाते रहे लेकिन वह नहीं माने। तोमर ने कहा कि जब हमारे लोग पैदल इसी पर चलकर परेशान होते हैं तो फिर हम क्यों न हों।



नंगे पैर चलने का वीडियो वायरल



मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नंगे पांव गिट्टी वाली सड़क पर चलने का वीडियो सामने आया है। अफसर उनसे ऐसा न करने के लिए निवेदन कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहे बल्कि कह रहे हैं कि उनके लोग भी तो इसी पर चल रहे हैं। बता दें, उपनगर ग्वालियर में कई सड़कें खुदी पड़ी हैं। उन्हें बनाने का काम शुरू नहीं हो पा रहा। नुकीली गिट्टियों की वजह से न केवल गाड़ियां पंचर हो रही हैं बल्कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।



सुबह 5 बजे निरीक्षण पर निकले मंत्री



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार सुबह भोपाल से ट्रेन से ग्वालियर आए, और हमेशा की तरह सीधे क्षेत्र के फ्रमण पर निकल गए। सरकारी अमला उनके साथ था। वह 5 बजे वार्ड-33 के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसी का सोते में दरवाजा खटखटाया तो कहीं नल से पानी बह रहा था तो उसकी टोटी बंद की। क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी, और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।


मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी ग्वालियर न्यूज Madhya Pradesh Minister Pradyuman Singh Tomar Gwalior News प्रद्युम्न तोमर वायरल वीडियो प्रद्युम्न सिंह तोमर नंगे पैर चले मध्यप्रदेश Mp news in hindi pradyuman singh bare foot