BHOPAL. मध्यप्रदेश भोपाल में रविवार को आयोजित जाट महाकुंभ में कृषि मंत्री कमल पटेल पर आम आदमी पार्टी के प्रभारी के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। दरअसल, दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक प्रवीण कुमार ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो के माध्यम से विधायक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रभारी बीएस जून को किसानों की बात करने पर मंत्री कमल पटेल द्वारा रोका गया। आप के नेताओं को कहना है कि क्या किसानों के हित की बात करना गलत है। शिवराज सरकार द्वारा ऋण माफी सिर्फ ढोंग है। उन्होंने बीजेपी से माफी मांगने को कहा है।
मध्यप्रदेश में जाट सम्मेलन के दौरान @AAPMPOfficial प्रभारी और विधायक @JoonBhupinder जी को किसानों के हित की बात करने पर उन्हें भाजपा मंत्री @KamalPatelBJP द्वारा बोलने से रोक दिया गया। #किसान_विरोधी_शिवराज#किसान_विरोधी_भाजपा pic.twitter.com/2O0kmsUKsJ
— AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) May 15, 2023
तेजाजी बोर्ड के गठन की हुई थी घोषणा
राजधानी भोपाल में रविवार को जाट सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले सीएम शिवराज सिंह और फिर पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए थे। सीएम ने जाट वोटरों को साधने के लिए वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने की घोषणा की थी। साथ ही तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया था। वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं।
ये भी पढ़ें...
मंच से नीचे उतारने की धमकी
जाट सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता कमल पटेल ने आम आदमी पार्टी के प्रभारी बीएस जून को परेशान किसानों से बात के दौरान बदसलूकी की गई। दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने कमल पटेल पर आरोप लगाया कि जब बीएस जून किसानों की परेशानी के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उस दौरान पटेल ने किसानों के मुद्दे पर बोलने से रोका। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से नीचे उतारने की धमकी सरेआम दी है।