जाट महाकुंभ में AAP प्रभारी के साथ बदसलूकी, मंत्री कमल पटेल पर आरोप, दिल्ली के AAP ने बदसलूकी का वीडियो किया ट्वीट

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
जाट महाकुंभ में AAP प्रभारी के साथ बदसलूकी, मंत्री कमल पटेल पर आरोप, दिल्ली के AAP ने बदसलूकी का वीडियो किया ट्वीट

BHOPAL. मध्यप्रदेश भोपाल में रविवार को आयोजित जाट महाकुंभ में  कृषि मंत्री कमल पटेल पर आम आदमी पार्टी के प्रभारी के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। दरअसल, दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक प्रवीण कुमार ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो के माध्यम से विधायक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रभारी बीएस जून को किसानों की बात करने पर मंत्री कमल पटेल द्वारा रोका गया। आप के नेताओं को कहना है कि क्या किसानों के हित की बात करना गलत है। शिवराज सरकार द्वारा ऋण माफी सिर्फ ढोंग है। उन्होंने बीजेपी से माफी मांगने को कहा है।




— AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) May 15, 2023



तेजाजी बोर्ड के गठन की हुई थी घोषणा



राजधानी भोपाल में रविवार को जाट सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले सीएम शिवराज सिंह और फिर पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए थे। सीएम ने जाट वोटरों को साधने के लिए वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने की घोषणा की थी। साथ ही तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया था। वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं।



ये भी पढ़ें...



जबलपुर में बोले दिग्विजय सिंह- BJP को बजरंग दल की चिंता, बजरंग पूनिया की नहीं, DRDO के जासूस वैज्ञानिक थे सावरकर भक्त



मंच से नीचे उतारने की धमकी



जाट सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता कमल पटेल ने आम आदमी पार्टी के प्रभारी बीएस जून को परेशान किसानों से बात के दौरान  बदसलूकी की गई। दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने कमल पटेल पर आरोप लगाया कि जब बीएस जून किसानों की परेशानी के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उस दौरान पटेल ने किसानों के मुद्दे पर बोलने से रोका। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से नीचे उतारने की धमकी सरेआम दी है।

 


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज Bhopal Jat Mahakumbh minister Kamal Patel misbehaved AAP in charge BS June भोपाल जाट महाकुंभ मंत्री कमल पटेल ने की बदसलूकी आप प्रभारी बीएस जून