महाकाल मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं से बदसलूकी: NRI श्रद्धालुओं ने थाने में की शिकायत

author-image
एडिट
New Update
महाकाल मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं से बदसलूकी: NRI श्रद्धालुओं ने थाने में की शिकायत

उज्जैन (Ujjain). यहां के बाबा महाकाल (Mahakal Temple) के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं मंगलवार, 5 अक्टूबर को लंदन से आए दो NRI श्रद्धालुओं ने शिकायत की कि मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने उनसे बदतमीजी की। उन्होंने अपनी फटी हुई टी-शर्ट दिखाते हुए कहा, ये गलत तरीका है। वहीं NRI श्रद्धालुओं की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कपड़े फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई, वह पूरे मामले की जांच करेंगे।

NRI की मंगेतर के साथ की बदसलूकी

मूलतः बिहार के रहने वाले श्रद्धालु रविश अपनी मंगेतर सविता के साथ मंगलवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी मंगतेर से सुरक्षा कर्मी ने बदतमीजी की, इस बात का विरोध करने पर सुरक्षा कर्मी ने उनसे भी गलत व्यवहार किया और उनकी टी-शर्ट तक फाड़ दी। सुरक्षा कर्मी ने कहा, चल निकल यहां से, ज्यादा करेगा तो यहीं पटक के मारेंगे। 

महाकाल थाना में की शिकायत

मंगेतर सविता ने भी बताया कि मंदिर में पूजा पाठ व दर्शन के बाद जब वह लौट रही थीं, तब पहली बार मंदिर जाने के कारण उन्हें बाहर जाने का रास्ता नहीं पता था। वह भटक के आगे निकल गई। तभी एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें बुलाकर कहा, ऐ चल इधर आ। ये बात सुनकर मंगेतर ने कहा कि ये क्या तरीका है बात करने का। इस पर सुरक्षाकर्मी कहने लगा, मेरा यही तरीका है। इसी बात की शिकायत दोनों ने महाकाल थाने में कर दी। 

दोषी के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

पीड़ितों की शिकायत पर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने कहा कि रविश सोनत नामक NRI श्रद्धालु अपनी मंगेतर के साथ महाकाल में दर्शन करने के लिए आए थे। उन्होंने लिखित में शिकायत देकर मंदिर के सुरक्षाकर्मी पर बदतमीजी का आरोप लगाया। मामले में निष्पक्ष जांच होगी और कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। 

Ujjain The Sootr mahakal mandir NRI shradhalu badsalulki