बुरहानपुर में थाने से 4 आरोपियों को छुड़ाने वाले बदमाश गिरफ्तार, इनमें कई इनामी आरोपी भी शामिल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बुरहानपुर में थाने से 4 आरोपियों को छुड़ाने वाले बदमाश गिरफ्तार, इनमें कई इनामी आरोपी भी शामिल

BURHANPUR. 7 अप्रैल की रात नेपानगर थाने में पथराव कर 4 आरोपियों को कुछ लोगों ने छुड़ा लिया था। इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 60 हजार का इनामी सुडिया और अन्य 6 आरोपी शामिल है।



पहले भी कई आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार 



बता दें कि पुलिस प्रशासन ने चार मुख्य अतिक्रमणकारियों पर 3 लाख 35 हजार के इनाम की घोषणा की थी। उसमें से 60 हजार का इनामी आरोपी सुडिया और थाने पर पथराव करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाने में पथराव और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 10 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।



ये खबर भी पढ़ें...






अतिक्रमणकारियों पर इनाम की घोषणा की थी 



पुलिस ने बताया कि नेपानगर थाने पर पथराव और पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वाले कुल 17 आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने चार अतिक्रमणकारियों पर 10-10 हजार का इनाम की घोषणा की थी। 



 फरार कैदियों में एक डकैत भी था शामिल



7 अप्रैल को बुरहानपुर में भीड़ द्वारा पुलिस थाने पर हमला करने का मामला सामने आया था। 60 से अधिक लोगों की भीड़ पुलिस थाने पर हमला कर हवालात में बंदकर एक डकैत समेत चार आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गए। 



हमले में चार पुलिसकर्मी घायल



अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने हमला कर कई पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भीड़ ने हवालात में बंद 32 हजार रुपए के इनामी डकैत हेमा मेघवाल और उसके दो अन्य साथियों को छुड़ा ले गई थी। उन्होंने आगे बताया कि डकैत मेघवाल को कुछ ही दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।



6 से ज्यादा आरोपियों के तोड़े थे मकान 



नेपानगर थाने पर हुए हमले के बाद पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमणकारी और हमलावरों के 6 से ज्यादा मकान तोड़ दिए थे। इसमें हमलावर सूर्या सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के मकान शामिल हैं। चारण वाड़ी इलाके में बंदूक लूटने वाले आरोपी हेमा मेघवाल के 3 मकान तोड़े गए थे। सीवल गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। दोपहर करीब 1 बजे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सीवल गांव से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने ग्राम सीवल में सुबह से चल रही पूरी कार्रवाई की जानकारी मीडिया से साझा की।  



 


MP News एमपी न्यूज Burhanpur police station stone pelting in the police station 4 rescued from the police station reward accused बुरहानपुर थाना थाने में पथराव थाने से 4 को छुड़ाया इनामी आरोपी