Katni. मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पर बंदूक से हमला का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। घायल प्रत्याशी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार कटनी भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 8 के प्रत्याशी कन्हैया तिवारी के ऊपर हमला हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है। चलती कार में अज्ञात हमलावरों ने फायर किया है। प्रत्याशी कन्हैया तिवारी बाल बला बच गए। गोली उनकी कार को लगी है। मौके पर पहुंचे सीएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचे। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के सरस्वती मोड़ की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रत्याशी कन्हैया तिवारी का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्रत्याशी कन्हैया तिवारी ने बयान दिया है कि बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की है। फायरिंग क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। संभवतः राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उन पर हमला किया गया होगा ऐसी चर्चा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।