इंदौर. थूक विवाद में फंसे हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब (Javed Habib controversy) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya on Javed Habib) ने इंदौर प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर तय समय में इंदौर के अंदर हबीब के सैलून और सेंटर बंद नहीं होते हैं, तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
हम इंदौर में कोई सेंटर नहीं चलने देंगे: 7 जनवरी को विजयवर्गीय ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इंदौर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और सभी जिम्मेदार अधिकारियों से मेरी अपील है, जावेद हबीब ने पूजा गुप्ता (Pooja Gupta) के बालों पर थूका। मैं इसका विरोध करता है, और आप सभी से निवेदन करता हूं। कम से कम इंदौर में सैलून (Indore Habib saloon) चल रहे हैं, एक ट्रेनिंग सेंटर भी है। 48 घंटे के अंदर जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी संस्थानों को बंद कर दिया जाए। हम इंदौर में इसके नाम से किसी भी संस्थान को नहीं चलने देंगे। हमने संकल्प है अगर इसने बंद नहीं किया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इंदौर प्रशासन ध्यान दे...@IndoreCollector @comindore pic.twitter.com/EG3pgLTdOz
— Akash Vijayvargiya (@AkashVOnline) January 7, 2022
इंदौर में हबीब को थूक जेहादी बताया गया: BJP इंदौर के शहर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा (Sumit Mishra) ने हेयर डिजाइनर जावेद हबीब पर ओमिक्रॉन के दौर में थूक जेहाद फैलाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा यदि ये पार्टी का सदस्य है तो इसे तत्काल हटाया जाए। मिश्रा के अनुसार ओमिक्रॉन के समय दुनिया भर के विशेषज्ञ मास्क लगाने की बात कह रहे हैं। वही जावेद हबीब जैसे लोग हेयर डिजाइनिंग के बहाने थूक जेहाद जैसा घृणित कार्य कर रहे हैं।
ये था मामला: 6 जनवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें जावेद ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का ट्रेनिंग दे रहे थे। इस बीच वह कहते हैं कि बाल गंदे हैं, क्योंकि शैंपू नहीं किया है। इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए वर्कशॉप में शामिल अन्य महिला व पुरुषों से पूछते हैं कि यदि बालों में पानी की कमी है तो.. और इसके बाद वह महिला के बालों पर थूकते हुए दिख रहे हैं।