Damoh. दमोह जिले की पथरिया विधानसभा की बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह परिहार हमेशा अपने दबंग अंदाज के लिए पहचानी जाती है और लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगाते हुए उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। गुरुवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां वह जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर अस्पताल के सिविल सर्जन को कमियां बताते हुए उन्हें दूर करने के निर्देश दे रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अस्पताल में प्रसव के नाम पर जमकर पैसे लिए जाते हैं और लड़का-लड़की में भेद किया जाता है। हालांकि लड़का-लड़की के भेद के पीछे की वजह यह थी कि प्रसव के लिए भर्ती मरीजों ने एमएलए को यह बताया कि लड़का होने पर यहां का स्टाफ हजारों रुपए बतौर बख्शीश की डिमांड करता है।
दरअसल विधायक रामबाई अपने रिश्तेदार से मिलने जिला अस्पताल पहंुची थी। जहां अव्यवस्थाओं से परेशान मरीजों ने विधायक को अपनी आपबीती सुनाई। जिसे सुनकर विधायक ने साइकिल स्टैंड के ठेकेदार को फटकार लगाई और सुरक्षा गार्ड की मनमानी पर भी जमकर फटकारा। साथ ही सिविल सर्जन डा. राजेश नामदेव को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए और आम लोगों से भी आग्रह किया कि जिला अस्पताल हम सभी का है यहां गंदगी न फैलाएं।
विधायक रामबाई सिंह जब जिला अस्पताल पहुंची तो एक महिला ने कहा कि यहां प्रसव के नाम पर पैसे लिए गए। जिसे सुनते ही विधायक ने सिविल सर्जन डा. नामदेव से कहा कि बेटा और बेटी में फर्क अस्पताल से ही शुरू हो जाता है। यदि बेटा हुआ तो कर्मचारी हजार, पांच सौ रुपये मांगने लगते हैं जबकि हमारे लिए बेटा और बेटी एक बराबर हैं इस पर रोक लगाई जाए। साथ ही एक मरीज के परिजन ने बताया कि साइकिल स्टैंड के कर्मचारी ने एक ही दिन में पांच बार उसकी रसीद काट दी। यह सुनते ही विधायक ने साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कह कि 24 घंटे में एक बार पर्ची काटी जाती है, लेकिन यहां तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी कहावत हो रही है।
कुछ मरीजों ने सुरक्षा गार्ड के द्वारा की जा रही अभ्रदता के बारे में विधायक को अवगत कराया। विधायक ने भी माना कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मरीजों से अभद्रता करते हैं उन्हे भी इस बात की जानकारी है। उन्होंने सिविल सर्जन डा. राजेश नामदेव को सभी व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहा है। वहीं विधायक रामबाई के इन तेवरों में लोग बीएसपी प्रमुख मायावती का पुट देखने लगे हैं। लोगों का कहना है कि विधायक रामबाई बहन मायावती के नक्शेकदम पर चल रही हैं।