MLA रामेश्वर बोले: मदरसों में लूटी जाती है बेटियों की इज्जत, दिग्विजय औवेसी के कजन ब्रदर

author-image
एडिट
New Update
MLA रामेश्वर बोले: मदरसों में लूटी जाती है बेटियों की इज्जत, दिग्विजय औवेसी के कजन ब्रदर

सागर. राजधानी भोपाल की हुजुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) सागर दौरे पर है। यहां उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के साथ हिंदुत्व धर्म संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के सरस्वती शिशु मंदिर में नफरत फैलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'दिग्विजय सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir School) पर बोलना बंद करे, अगर बोलने की थोड़ी बहुत औकात और ताकत है तो मदरसों के बारे में भी बोले, जहां आतंकवाद को पैदा किया जाता है। जहां मानवता को कुचला जाता है, बेटियों की इज्जत को लूटा जाता है।

मदरसों से अलगाववाद, आतंकवाद फैलता है- शर्मा

रामेश्वर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की भलाई इसी में है कि वो भारतीय संस्कृति को समझे। शिशु मंदिर में पढ़ने वाला बच्चा चंद्रशेखर, भगतसिंह की पूजा करता है। उन्होंने कहा कि अगर हम नफरत का पाठ पढ़ाते तो दिग्विजय और उनके कजन ब्रदर औवेसी जिंदा नहीं होते। साथ ही रामेश्वर ने कहा कि अगर बंद करना है तो मदरसों को करो, जहां से आतंकवाद और अलगाव फैलता है। 

बयान पर बवाल: मदरसे में राष्ट्रवादी तैयार होते हैं- दिग्गी के ‘शिशु मंदिर’ पर वीडी शर्मा

Digvijay Singh The Sootr Digvijaya Singh madrasa आतंकवाद मदरसा Kapil Mishra MLA Rameshwar Sharma rameshwar sharma on digvijay MLA रामेश्वर Saraswati Shishu Mandir School सीएम दिग्विजय सिंह औवेसी